घट रही है PUBG की लोकप्रियता, प्लेयर्स की संख्या में आई 82 प्रतिशत गिरावट
क्या है खबर?
मोबाइल पर गेम खेलने के शौकीनों के लिए PUBG अभी भी पसंदीदा गेम बना हुआ है, लेकिन जब कंप्यूटर पर PUBG खेलने की बात आती है तो तस्वीर बदल जाती है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंप्यूटर पर PUBG खेलने वाले गेमर्स की संख्या लगातार कम हो रही है।
एक समय कंप्यूटर पर PUBG खेलने वाले यूजर्स की संख्या 15.8 लाख तक पहुंच गई थी, जिसमें अब 82 प्रतिशत गिरावट आई है।
जानकारी
लोकप्रियता में आई इतनी कमी
रिपोर्ट में पता चला है कि कंप्यूटर और लैपटॉप पर PUBG खेलने वाले लोग लगातार कम हो रहे हैं। जनवरी, 2018 में औसतन 15.8 लाख लोग रोजाना कंप्यूटर पर यह गेम खेलते थे, जो अब घटकर 2.8 लाख हो गये हैं।
लोकप्रियता
PUBG के आने के बाद लोकप्रिय हुए बैटल रॉयल गेम
बैटल रॉयल गेम पहले से ही मार्केट में मौजूद थे, लेकिन 2017 में PUBG के आने के बाद इन गेम की लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ।
इसके बाद फोर्टनाइट और EA के एपेक्स लेजेंड्स जैसे गेम से PUBG को कड़ी टक्कर मिली।
EA 2021 तक मोबाइल के लिए गेम लाने की योजना बना रही है। इन दोनों में PUBG के मुकाबले ज्यादा अपडेट देखने को मिले।
फोर्टनाइट ने सीजन 10 खत्म होने के बाद इंटरफेस में बड़ा बदलाव किया है।
लोकप्रियता
लोकप्रियता के मामले में कॉल ऑफ ड्यूटी से पिछड़ा PUBG मोबाइल
मोबाइल गेम की रेस में कॉल ऑफ ड्यूटी ने PUBG को पछाड़ दिया है। अमेरिका की डिजिटल मीडिया कंपनी रैंकर.कॉम की रैंकिंग में लोकप्रियता के मामले में बैटल रॉयल मल्टीप्लेयर गेम कॉल ऑफ ड्यूटी ने पहला स्थान हासिल किया है।
इस रैंकिंग में दूसरे नंबर पर PUBG, तीसरे पर माइनक्राफ्ट, चौथे पर क्लैश ऑफ क्लेन्स और पांचवें पर क्लैश रॉयल रहे।
जानकारी के लिए बता दें कि कॉल ऑफ ड्यूटी का मोबाइल वर्जन एक अक्टूबर को लॉन्च किया गया था।
जानकारी
गेम्स के ग्राफिक्स हैं बेजोड़- रिपोर्ट
रैंकिंग देने वाली कंपनी ने कहा कि ये सभी गेम अपने शानदार ग्राफिक्स और सोशल नेटवर्किंग के जरिए गेमर्स को आकर्षित करते हैं। गेमर्स ये गेम अपने दोस्तों और अनजान लोगों के साथ भी खेल सकते हैं।
PUBG
क्या है PUBG?
प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं।
वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं।
प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और किश्ती मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें।
100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।