चीन: पढ़ाई के लिए बच्चों को दिलवाई मां-बाप की कसम, अब मुश्किल में पड़ा अध्यापक
क्या है खबर?
चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी।
यहां एक अध्यापक बच्चों को जबरदस्ती मां-बाप की विचित्र कसम दिलवाकर उन्हें कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित कर रहा था, जिसके कारण अब उसे निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, अध्यापक ने बच्चों से कसम खिलवाते वक्त उनसे कहलवाया, 'मैं कक्षा में पढ़ाई के अलावा कुछ नहीं करूंगा, वरना मेरा पूरा परिवार मर जाएगा।'
आइये इसके बारे में विस्तार से जानें।
मामला
क्या है मामला?
हेनान प्रांत के एक माध्यमिक स्कूल के वांग नामक अध्यापक ने अपने छात्रों से एक वादा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह जो बोल रहे हैं, सभी लोग उसे दोहराएं।
वांग ने कहा, "मैं कक्षा में पढ़ाई के अलावा कुछ नहीं करूंगा, वरना मेरा पूरा परिवार मर जाएगा। पहले मेरे पिता मरेंगे, फिर मेरी मां।"
हालांकि, कुछ बच्चों ने ऐसा कहने से मना कर दिया, जिस पर वांग ने उनसे कहा कि वे खुद पर विचार करें।
सवाल
अभिभावक ने उठाए सवाल
वांग की मुसीबत तब शुरू हो गई, जब उनके बयान की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
यह रिकॉर्डिंग अभिभावक और शिक्षक वाले ग्रुप पर भी भेजी गई, जिसके बाद छात्रों के अभिभावकों ने उस पर सवाल उठाएं।
अभिभावकों ने कहा, "कुछ बच्चे यह कसम नहीं खाना चाहते थे, फिर भी उनको मजबूर किया गया। इसके अलावा पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के बहुत तरीके होते हैं, तो ऐसे भयानक तरीके का इस्तेमाल क्यों हो रहा?"
कार्यवाही
स्कूल ने की यह कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, अभिभावकों का गुस्सा देखने के बाद स्कूल ने वांग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
उन्होंने वांग को बच्चों से मां-बाप की कसम दिलवाने के लिए निलंबित कर दिया। इसके साथ ही स्कूल की तरफ से वांग को छात्रों और उनके अभिभावकों से माफी मांगने के लिए भी कहा गया।
फिलहाल चीनी मीडिया पर यह मामला वायरल हो गया है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
टिप्पणियां
मामले पर यूजर्स ने कहीं ये बातें
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये कैसी कसम है। मुझे खुशी है कि मेरा बच्चा इस अध्यापक की कक्षा में नहीं था।'
दूसरे यूजर ने कहा, 'बच्चों के लिए नंबर लाना इस बात पर भी निर्भर करता है कि शिक्षक उन्हें पढ़ाई के लिए कैसे प्रेरित कर रहे हैं।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लोगों को ज्ञान प्राप्त करने से पहले ये सीखना चाहिए कि अच्छा इंसान कैसे बनना चाहिए।'