फेसबुक पर कैमरे के जरिये इंस्टाग्राम यूजर्स की जासूसी का आरोप, मुकदमा दर्ज
यूजर्स की जासूसी करने के आरोप में फेसबुक एक बार फिर विवादों में घिर गई है। अमेरिका में फेसबुक के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें कहा गया है कि कंपनी गैरकानूनी तरीके से मोबाइल फोन का कैमरा इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम यूजर्स की जासूसी कर रही है। बता दें कि इंस्टाग्राम का मालिकाना हक फेसबुक के पास है। इसी वजह से एक इंस्टाग्राम यूजर ने फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है मामला?
दरअसल, जुलाई में ऐसी खबरें आई थीं कि जब कोई आईफोन यूजर्स इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं कर रहा होता, तब भी यह उसका कैमरा एक्सेस करती रहती है। फेसबुक ने जासूसी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि ऐसा एक बग के कारण हो रहा था, जिसे ठीक कर दिया गया है। कंपनी का कहना था यह बग गलत नोटिफिकेशन भेजता था कि इंस्टाग्राम आईफोन का कैमरा एक्सेेस कर रही है।
फेसबुक पर जानबूझकर कैमरा इस्तेमाल करने का आरोप
इस मामले में गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत में फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा करने वाले न्यूजर्सी के एक इंस्टाग्राम यूजर का आरोप है कि कंपनी जानबूझकर कैमरा इस्तेमाल करती थी और इसकी वजह अपने यूजर्स का आकर्षक और कीमती डाटा इकट्ठा करना था। शिकायतकर्ता का कहना है कि इसकी मदद से इंस्टाग्राम और फेसबुक निजी और संवेदनशील डाटा इकट्ठा करने में कामयाब रही है, जो उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारियां दे सकता है।
फेसबुक की तरफ से नहीं आई कोई टिप्पणी
इस मामले में फेसबुक की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। पिछले महीने भी फेसबुक के खिलाफ यूजर्स का डाटा जुटाने से संबंधित एक और मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें कंपनी पर आरोप लगाया गया था कि वह इंस्टाग्राम के 10 करोड़ यूजर्स का बायोमेट्रिक डाटा इकट्ठा करने के लिए फेशियल-रिकग्नेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, फेसबुक ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इंस्टाग्राम इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं करती।
भारत में भी विवादों में घिरी है फेसबुक
याद दिला दें कि फेसबुक इन दिनों में भारत में भी भाजपा के प्रति झुकाव के चलते विवादों में है। दरअसल, वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में सामने आया था कि कंपनी की भारत में शीर्ष सार्वजनिक नीति अधिकारी अंखी दास ने भाजपा नेताओं की नफरत भरी पोस्ट पर कार्रवाई की प्रक्रिया में दखल दिया था। इसके बाद से कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल फेसबुक पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगा रहे हैं।