इस फीचर का उपयोग कर चलाएं एक ही स्मार्टफोन में दो व्हाट्सऐप अकाउंट
क्या है खबर?
वीडियो कॉल से लेकर मैसेज करने तक के लिए ज्यादातर लोग अब व्हाट्सऐप का ही उपयोग करते हैं।
कुछ लोग अपने दो नंबर्स से व्हाट्सऐप अकाउंट बनाते हैं, लेकिन उसे एक ही स्मार्टफोन में चलाने में दिक्कत आती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक व्हाट्सऐप में ऐसा कोई फीचर नहीं है कि दो अकाउंट को एक स्मार्टफोन में चलाया जा सके।
आज हमने इस परेशानी को दूर करने के लिए एक स्मार्टफोन में दो व्हाट्सऐप चलाने का तरीका बताया है।
फीचर
क्लोंनिग फीचर का करें उपयोग
आजकल ज्यादातर कंपनियां डुअल सिम स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं।
इसके साथ ही उनमें कई और शानदार फीचर्स भी दिए जा रहे हैं, जिसमें से एक क्लोनिंग फीचर भी है।
इसकी मदद से लोग एक स्मार्टफोन में ही दो व्हाट्सऐप अकाउंट आसानी से चला सकते हैं।
जिन लोगों के स्मार्टफोन में यह फीचर नहीं दिया गया है वे गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद क्लोन ऐप की मदद ले सकते हैं।
तरीका
कैसे करें इसका उपयोग?
इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा।
उसके बाद स्क्रॉल डाउन कर नीचे आएं और डुअल ऐप, क्लोन ऐप या फिर ऐप ट्विन के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें।
ऐसा करने पर आपको आपके स्मार्टफोन में मौजूद कई ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। लिस्ट में व्हाट्सऐप पर टैप करें।
अब आपको क्लोन ऐप का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे ऑन कर दें।
जानकारी
मैन्यू में जाकर सिलेक्ट करें यह ऑप्शन
अब मैन्यू में आपको व्हाट्सऐप का एक आइकन क्लोन के नाम से दिखाई देगा। इस पर आप अपने दूसरे या नए नंबर से अकाउंट बनाकर आसानी से एक ही स्मार्टफोन में दो व्हाट्सऐप अकाउंट चला पाएंगे।
कंप्यूटर
कंप्यूटर पर भी ऐसे चलाएं दो व्हाट्सऐप अकाउंट
स्मार्टफोन की तरह लोग एक कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी दो व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं। पहला अकाउंट चलाने के लिए वे व्हाट्सऐप वेब ओपन करें।
इसके बाद स्मार्टफोन से QR कोड स्कैन कर वह अकाउंट चलाएं।
अब दूसरे नंबर से व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने के लिए उसी कंप्यूटर पर आप किसी दूसरे ब्राउजर पर व्हाट्सऐप वेब ओपन कर दूसरा अकाउंट चला सकते हैं।
इस तरह कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों से दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।