व्हाट्सऐप चलाते समय आंखों को रखें सुरक्षित, इस फीचर का करें उपयोग
लोगों की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप उनकी आंखो का भी ध्यान रखती है। यही कारण कि व्हाट्सऐप में लोगों को डार्क मोड को इनेबल करने का ऑप्शन मिलता है। व्हाट्सऐप का ज्यादा उपयोग करने वाले को इसे इनेबल जरूर करना चाहिए। इससे उन्हें आंखें सुरक्षित रहती हैं। हालांकि, कुछ लोगों को इसे इनेबल करने का तरीका नहीं आता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यहां से जानें इसका तरीका।
ऐसे इनेबल करें डार्क मोड
स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का उपयोग करते समय डार्क मोड इनेबल करने के लिए ऐप ओपन करने के बाद सबसे पहले राइट साइड में ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर जाएं। इसके बाद मैन्यू में सेटिंग के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें। फिर सामने स्क्रीन पर आ रहे ऑप्शन्स में से चैट्स पर टैप कर दें। ऐसा करने के बाद थीम्स में जाएं और डार्क मोड के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप कर उसे इनेबल कर दें।
व्हाट्सऐप वेब पर कैसे करें इनेबल?
कुल लोग व्हाट्सऐप का उपयोग स्मार्टफोन में करने की जगह कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सऐप वेब पर भी डार्क मोड को इनेबल करने का ऑप्शन दिया जाता है। इसके लिए क्विक रिस्पॉन्स (QR) के जरिये व्हाट्सऐप ओपन कर लें और फिर ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो कर डार्क मोड को इनेबल कर लें। डार्क मोड को डिसेबल भी किया जा सकता है। इसके लिए थीम्स में जाकर डार्क की जगह लाइट सिलेक्ट करें।
व्हाट्सऐप के इस टूल की मदद से गैलरी में छिपाएं फोटोज
व्हाट्सऐप में कई फीचर्स हैं। डार्क मोड को इनेबल करने के अलावा यह यूजर्स को गैलरी में फोटोज और वीडियोज छिपाने का टूल भी देती है। इसके लिए न तो आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करना होगा और न ही किसी सॉफ्टवेयर की मदद लेनी होगी। व्हाट्सऐप पर आने वाली फोटोज और वीडियोज को गैलरी में छिपाने के लिए आपको केवल सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए यहां टैप करें।
जल्द आने वाले हैं ये फीचर्स
व्हाट्सऐप जल्द ही नए अपडेट में यूजर्स के लिए म्यूट फॉरएवर का फीचर लाने वाली है। इसके साथ ही यूजर्स को नए अपडेट में नया स्टोरेज UI भी देखने को मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा व्हाट्सऐप के जरिये मीडिया गाइडलाइन का फीचर भी पब्लिक बीटा टेस्टिंग के लिए जारी कर दिया गया है। इन सभी फीचर्स से व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए और भी उपयोगी हो जाएगी।