
फेसबुक की सेटिंग में ये मामूली बदलाव करें और बचाएं मोबाइल डाटा
क्या है खबर?
कोरोना काल में ज्यादातर लोग घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं। ऐसे में घर पर वाई-फाई की सुविधा न होने पर ज्यादा मोबाइल डाटा की जरूरत होती है।
कई बार उन्हें पता भी नहीं चलता है और उनका डाटा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक आदि का उपयोग करते समय खर्च हो जाता है।
इस समस्या को दूर करने के लिए आप फेसबुक की सेटिंग मे कुछ बदलाव कर मोबाइल डाटा बचा सकते हैं।
बदलाव
सेटिंग में करें ये बदलाव
फेसबुक यूजर्स फोटोज और वीडियोज को अपलोड करते समय भी मोबाइल डाटा को बचा सकते हैं। साथ ही न्यूज फीड में आने वाली वीडियोज को देखने के लिए सेटिंग मे बदलाव कर भी डाटा बचा सकते हैं।
इसके लिए स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप ओपन कर हैमबर्ग आइकन पर टैप करें और अकाउंट की सेटिंग और प्राइवेसी में जाएं।
ऐसा करने के बाद सेटिंग में जाकर स्क्रॉल डाउन कर मीडिया और कॉन्टैक्ट्स पर टैप करें।
तरीका
ऑटोप्ले वीडियो के ऑप्शन को सिलेक्ट करें
अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। सबसे पहले वीडियो इन न्यूज फीड विद साउंड बटन के लिए दिए गए ऑप्शन को ऑफ कर दें।
इसके बाद अपने द्वारा अपलोड करने वाली फोटोज और वीडियोज को हाई क्वालिटी में उपलोड करने वाले ऑप्शन को भी ऑफ कर दें।
अब सबसे नीचे दिए जा रहा ऑटोप्ले ऑप्शन में जाएं और ऑन वाई-फाई कनेक्शन ओनली को सिलेक्ट करें। इससे न्यूज फीड में आने वाली वीडियो अपने आप प्ले नहीं होंगी।
जानकारी
डाटा सेवर को करें ऑन
ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा आप एक और तरीके से फेसबुक का इस्तेमाल करते समय डाटा को सेव कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग और प्राइवेसी में जाकर डाटा सेवर के ऑप्शन को ऑन कर दें।
व्हाट्सऐप
इसी तरह व्हाट्सऐप में भी कर सकते हैं बदलाव
फेसबुक की तरह व्हाट्सऐप की सेटिंग में भी बदलाव कर मोबाइल डाटा बचा सकते हैं।
इसके लिए ऐप ओपन करते ही राइट साइड में आ रही तीन डॉट्स पर टैप कर सेटिंग में जाएं।
डाटा यूसेज के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें। अब फोटोज और वीडियोज आदि को ऑटो डाउनलोड करने के लिए दिए गए ऑप्शन को वाई-फाई पर सेट कर दें।
इसके बाद नीचे लॉ डाटा यूसेज ऑन कर दें।
इस तरह आपका काफी मोबाइल डाटा बचेगा।