LOADING...
गैलरी में छिपाना चाहते हैं व्हाट्सऐप की फोटोज और वीडियो? अपनाएं यह तरीका

गैलरी में छिपाना चाहते हैं व्हाट्सऐप की फोटोज और वीडियो? अपनाएं यह तरीका

Sep 22, 2020
03:27 pm

क्या है खबर?

दुनिया भर में उपयोग होने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप से न सिर्फ मैसेज और कॉल की जाती है बल्कि इसके जरिये फोटोज और वीडियोज भी शेयर करते हैं। व्हाट्सऐप पर आने वाली कई वीडियोज और फोटोज ऐसी होती हैं, जो लोग सिर्फ अपने तक रखना चाहते हैं। गैलरी में इन फोटोज और वीडियोज को छिपाना बहुत ही आसान है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स नीचे बताई गई ट्रिक से ऐसा आसानी से कर सकते हैं।

टूल

व्हाट्सऐप के इस टूल की लें मदद

किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की गैलरी में व्हाट्सऐप पर आने वाली वीडियोज और फोटोज को छिपाना काफी आसान है। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए न तो आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत है और न ही किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की जरूरत है। आपको सिर्फ व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर कुछ आसान से बदलाव करने होंगे। आप व्हाट्सऐप के इन बिल्ट फीचर मीडिया विजिबिलिटी टूल की मदद ले सकते हैं।

बदलाव

सेटिंग में जाकर करें ये बदलाव

इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन कर राइट साइड में बने तीन डॉट्स पर जाना होगा। उसके बाद वहां सेटिंग के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करना होगा। अब यहां पर भी आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उन में से चैट्स पर टैप कर उसे ओपन करना होगा। ऐसा करने के बाद मीडिया विजिबिलिटी टॉगल को ऑफ कर दें। अब व्हाट्सऐप पर आने वाली कोई भी फोटो और वीडियो आपके स्मार्टफोन की गैलरी में नहीं दिखाई देगी।

Advertisement

अन्य तरीका

किसी खास ग्रुप या चैट की मीडिया को छिपाने का यह है तरीका

अगर आप अपनी स्मार्टफोन की गैलरी में किसी खास ग्रुप या कॉन्टैक्ट से आने वाली मीडिया को छिपाना चाहते हैं तो इसका भी तरीका काफी आसान है। इसके लिए व्हाट्सऐप ओपन कर उस चैट या ग्रुप पर जाएं, जिसकी मीडिया को आप छिपाना चाहते हैं। फिर सबसे ऊपर ग्रुप के नाम पर टैप करें और मीडिया विजिबिलिटी को ऑफ कर दें। अब उस चैट और ग्रुप में शेयर की जाने वाली कोई भी फोटो और वीडियो गैलरी में नहीं दिखेगी।

Advertisement

नए फीचर्स

आने वाले हैं ये नए फीचर

व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए के एक अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही एक ऐसा फीचर लाने वाली है, जिसके जरिये वे एक ही नंबर से चार डिवाइसेस पर व्हाट्सऐप चला सकेंगे। बहुत जल्द इसे बीटा वर्जन के यूजर्स उपयोग कर पाएंगे। इसके बाद सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके साथ-साथ ही एक अन्य नया फीचर आने वाला है, जिसकी मदद से लोग एक डिवाइस पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चला पाएंगे। इनसे यूजर्स का अनुभव बेहतर हो जाएगा।

Advertisement