Page Loader
वनप्लस 11R 5G भारत में प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध, जानिए कीमत और फीचर्स
वनप्लस 11R 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस 11R 5G भारत में प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध, जानिए कीमत और फीचर्स

Feb 21, 2023
11:36 am

क्या है खबर?

वनप्लस 11R 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और आज (21 फरवरी) से यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं। यूजर्स प्री-ऑर्डर करके 5,999 रुपये मूल्य का वनप्लस बड्स Z2 बिल्कुल मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं। हैंडसेट के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है।

फीचर्स

वनप्लस 11R 5G के फीचर्स

वनप्लस 11R 5G में 2772×1240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए, डिवाइस में फ्रंट में 16MP का कैमरा है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।