भारतीय मूल के नील मोहन बने यूट्यूब के CEO, जानें कितनी है उनकी संपत्ति
भारतीय मूल के नील मोहन को यूट्यूब का नया CEO नियुक्त किया गया है। नील मोहन ने 1996 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की थी, फिर 2005 में स्टैनफोर्ड मैनेजमेंट स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की। नील मोहन की पत्नी का नाम सरीन मोहन है। सरीन लंबे समय से लोक कल्याण और गैर-लाभकारी क्षेत्र में काम कर रही हैं। मोहन कई वर्षों तक एक इंटरनेट विज्ञापन कंपनी डबलक्लिक का हिस्सा भी रहे।
इतनी है नील की संपत्ति
गूगल ने 2007 में डबलक्लिक का अधिग्रहण कर लिया था और इसके साथ मोहन भी गूगल में शामिल हो गए। 2015 में मोहन को यूट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहन की कुल संपत्ति लगभग 2,900 करोड़ रुपये है। गूगल ने मोहन को 2013 में लगभग 828 करोड़ रुपये कीमत के शेयर दिए थे, ताकि उन्हें ट्विटर में नौकरी करने से रोका जा सके। आज उनकी कीमत 1,200 करोड़ रुपये से अधिक है।