सैमसंग गैलेक्सी M04 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी M04 को नए बजट फोन के रूप में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कम्पनी अपने इस बजट फोन को दो साल तक OS अपडेट उपलब्ध कराएगी। इसे एंड्रॉयड 14 अपडेट प्राप्त होगा। डिवाइस की पहली बिक्री 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और अमेजन के माध्यम से होने वाली है। नए गैलेक्सी M04 की कीमत भारत में 8,499 रुपये है और यह ब्लैक और ग्रीन कलर में आता है।
हैंडसेट 5,000mAh की बैटरी और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से है लैस
सैमसंग गैलेक्सी M04 में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जो HD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन के बैक पैनल में 13 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट हेलियो P35 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 4GB रैम है, जिसे वर्चुअल तौर पर 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह OneUI-आधारित एंड्रॉयड 12 OS पर चलता है।