स्नैप CEO ने मेटावर्स को कहा 'काल्पनिक विचार', AR पर फोकस की सलाह दी
दुनिया की बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियां बेशक वर्चुअल वर्ल्ड मेटावर्स में निवेश कर रही हैं, लेकिन सभी इसकी सफलता को लेकर एकमत नहीं हैं। अब स्नैप CEO इवान स्पीगल ने इसे एक काल्पनिक विचार माना है और वे मेटावर्स को लेकर उत्साहित नहीं हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि स्नैप के ऑफिसेज में कोई 'मेटावर्स' शब्द का जिक्र तक नहीं करता और कंपनी का फोकस ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) पर है, जिसमें बेहतर संभावनाएं हैं।
इसलिए मेटावर्स शब्द इस्तेमाल नहीं करते स्नैप कर्मचारी
गार्जियन की रिपोर्ट में बताया गया है कि जहां मेटा और मार्क जुकरबर्ग वर्चुअल दुनिया मेटावर्स बनाने में लगे हैं, वहीं इवान असली दुनिया को ही AR के साथ बेहतर करना चाहते हैं। इवान स्पीगल ने कहा, "हम मेटावर्स शब्द इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि यह अस्पष्ट और काल्पनिक है। आप एक कमरे में लोगों से इसे परिभाषित करने के लिए कहिए और सभी की परिभाषा एकदूसरे से बिल्कुल अलग होगी।"
ऑगमेंटेड रिएलिटी पर फोकस करने की सलाह
The Verge ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्पीगल मेटावर्स को एक ऐसा कॉन्सेप्ट मानते हैं, जिसका अबतक कोई वजूद नहीं है। इवान ने जोर दिया कि मेटावर्स के बजाय AR कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसे बेहतर बनाने पर जोर दिया जाना चाहिए। स्नैपचैट ने अपनी एनुअल स्नैप समिट में बताया कि रोजाना करीब 25 करोड़ लोग इसके प्लेटफॉर्म पर AR लेंसेज का इस्तेमाल करते हैं।
AR शॉपिंग टूल्स और अनुभव लाई स्नैपचैट
स्नैपचैट ने बिजनेसेज और यूजर्स दोनों के लिए नए AR शॉपिंग टूल्स और अनुभवों से जुड़ी घोषणा की है। स्नैप ने बताया है कि आने वाले दिनों में बिजनेसेज AR लेंसेज के लिए 3D असेट्स तैयार कर सकेंगे। उदाहरण के लिए, प्यूमा के जूते खरीदने से पहले ग्राहक AR की मदद से उन्हें आजमाकर देख पाएंगे। आपको बता दें कि प्यूमा पहला ग्लोबल ब्रैंड है, जो स्नैप कैमरा किट के साथ अपने यूजर्स को AR अनुभव देगा।
पिछले साल AR ग्लासेज लेकर आई स्नैप
स्नैपचैट ने इसके ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) ग्लासेज भी पिछले साल स्नैपचैट पार्टनर समिट के दौरान लॉन्च किए। इन AR ग्लासेज की मदद से क्रिएटर्स अपने लेंस और फिल्टर्स सीधे असली दुनिया की चीजों पर आजमाकर देख सकते हैं और यूजर्स को इमर्सिव AR एक्सपीरियंस देने के तरीके खोज सकते हैं। स्नैपचैट AR ग्लास में दो RGB कैमरे, चार बिल्ट-इन माइक्रोफोन्स और दो स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इन ग्लासेज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन XR1 प्लेटफॉर्म मिलता है।
क्या होती है ऑगमेंटेड रिएलिटी?
ऑगमेंटेड रिएलिटी या फिर AR पिछले कुल साल से काफी चर्चा में रहा है और इसके साथ सामान्य दुनिया में कुछ फन या क्रिएटिव एलिमेंट्स ऐड किए जा सकते हैं। उदाहरण के लिए फोन के कैमरा की मदद से चेहरे पर लगाए जाने वाले फिल्टर्स इसका हिस्सा हैं। इसके अलावा वर्चुअल फर्नीचर या किसी सामान का 3D मॉडल खाली कमरे में रखकर देखा जा सकता है। इस टेक के स्मार्टफोन ऐप्स बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए इस्तेमाल कर रही हैं।