
स्नैपचैट ने लॉन्च किया बर्थडेज मिनी फीचर, अब नहीं भूलेंगे अपने दोस्तों का जन्मदिन
क्या है खबर?
स्नैपचैट की ओर से भारत और दूसरे देशों में नया बर्थडेज मिनी फीचर लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों का जन्मदिन आसानी से ट्रैक कर सकेंगे।
इस फीचर के साथ जन्मदिन आने पर दोस्तों को पर्सनल ग्रीटिंग्स और बर्थडे मेसेज स्नैपचैट पर भेजने का विकल्प मिलेगा।
लेटेस्ट फीचर के साथ यूजर्स को उन दोस्तों की लिस्ट एक अलग टैब में दिखेगी, जिनके जन्मदिन आने वाले हैं।
फीचर
बर्थडे मिनी लिस्ट में दिखेंगे नाम
स्नैपचैट पर जिन यूजर्स ने अपना बर्थडे प्रोफाइल में दिखने के लिए पब्लिक किया है, उनके नाम बर्थडे मिनी लिस्ट में बाकियों को दिखाए जाएंगे।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि नए फीचर के साथ बाकी यूजर्स को उनका बर्थ इयर या फिर उम्र नहीं दिखाई जाएगी।
वहीं, दूसरे टैब में जोडिएक साइन (राशि चिह्नों) के हिसाब से भी बर्थडे दिखाए जाएंगे।
दोस्तों का बर्थडे ट्रैक करने के अलावा यूजर्स अपना बर्थडे भी इसके साथ काउंटडाउन कर सकते हैं।
बयान
कंपनी ने नए फीचर के बारे में बताया
कंपनी ने आधिकारिक बयान में नए बर्थडेज मिनी फीचर के बारे में बताया।
स्नैपचैट ने कहा, "आज हमने बर्थडेज मिनी फीचर लॉन्च किया है, जिससे अपने स्नैपचैट दोस्तों के जन्मदिन याद रखना और सेलिब्रेट करना आसान हो जाए।"
कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को ऐप के अंदर ही अपने दोस्तों को पर्सनल ग्रीटिंग्स और बर्थडे मेसेजेस भेजने का विकल्प मिल जाएगा।
नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपनी ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।
आइकन
रॉकेट आइकन के साथ मिलेगा नया फीचर
स्नैपचैट ऐप में दिया गया नया फीचर यूजर्स को ऐप के लेटेस्ट वर्जन में मिलना शुरू हो गया है।
यूजर्स को नया फीचर चैट में दिखने वाले रॉकेट आइकन के साथ दिया गया है। स्नैपचैट ऐप में मिलने वाली सर्च बार से भी इसे ऐक्सेस किया जा सकता है।
बता दें, बीते दिनों स्नैपचैट ऐप की होमस्क्रीन से कैमरा आइकन हटा दिया गया है और नए स्कैन शॉर्टकट के साथ यूजर्स ऑगमेंटेड रिएलिटी फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
बदलाव
ढेरों AR फीचर्स ऑफर करती है ऐप
स्नैपचैट नेक्स्ट-जेनरेशन स्कैन बटन के साथ यूजर्स को आसानी से ऐप के ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) फीचर्स का फायदा मिलेगा।
ऐप के AR बेस्ड यूटिलिटी फीचर की मदद से कैमरा फ्रेम में दिख रहे ऑब्जेक्ट्स पहचान सकता है और मैथ्स इक्वेशंस सॉल्व कर सकता है।
स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी स्नैप ने शजाम और फोटोमैथ जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है और ऐप ने कई बिल्ट-इन स्कैनिंग फीचर्स रिलीज किए हैं।
हार्डवेयर
AR ग्लासेज भी ला चुकी है कंपनी
साल की शुरुआत में स्नैपचैट पार्टनर समिट के दौरान कंपनी ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) ग्लासेज लेकर आई है।
इन AR ग्लासेज की मदद से क्रिएटर्स अपने लेंस और फिल्टर्स सीधे असली दुनिया की चीजों पर आजमाकर देख सकते हैं और यूजर्स को इमर्सिव AR एक्सपीरियंस देने के नए तरीके खोज सकते हैं।
हालांकि, स्नैपचैट के ग्लासेज केवल AR क्रिएटर्स के लिए लाए गए हैं और मार्केट में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।