भारत में स्मार्टफोन्स खरीदने वाले घटे, शाओमी अब भी टॉप पोजीशन पर बरकरार- रिपोर्ट
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में शिपमेंट्स में लगातार तीसरी तिमाही में गिरावट देखने को मिली है और पिछले साल के मुकाबले पांच प्रतिशत कम स्मार्टफोन्स खरीदे गए। IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ने अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है, लेकिन रियलमी के अलावा सभी टॉप-5 स्मार्टफोन कंपनियों के बिक्री घटी है। स्मार्टफोन्स की बिक्री घटने के पीछे कोविड-19 महामारी की तीसरी वेव को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसने खासकर लो-प्राइस सेगमेंट में सप्लाई चेन को प्रभावित किया।
आखिरी तिमाही में बिके इतने डिवाइसेज
मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में स्मार्टफोन मार्केट में डिवाइसेज की बिक्री 3.7 करोड़ यूनिट्स तक घटी है। शाओमी बेशक मार्केट में टॉप पोजीशन पर है, लेकिन इसका शेयर और बिक्री दोनों पिछले साल के मुकाबले कम हुए हैं। साल 2022 की पहली तिमाही के मुकाबले इसका शिपमेंट करीब 18 प्रतिशत कम हुआ है। हालांकि, (पोको को मिलाकर) शाओमी के पास अब भी 32 प्रतिशत मार्केट शेयर है।
दूसरी पोजीशन पर साउथ कोरियन कंपनी का कब्जा
शिपमेंट्स के मामले में शाओमी के बाद दूसरी पोजीशन पर साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने जगह बनाई है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले सैमसंग ने भी पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी की फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज को भारतीय मार्केट में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। साथ ही इसके पास मिडरेंज और बजट डिवाइसेज का भी बड़ा शेयर है। हालांकि, सैमसंग प्रीमियम सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही है।
रियलमी का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा
BBK इलेक्ट्रॉनिक्स की ओनरशिप वाली चाइनीज कंपनी रियलमी अकेला नाम रही, जिसका मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा है। भारत में तीसरी पोजीशन पर मौजूद इस कंपनी का मार्केट पिछले साल के मुकाबले 46 प्रतिशत की बढ़त दिखा रहा है। इस कंपनी का 'एवरेज सेलिंग प्राइस' यानी कि इसके डिवाइसेज की औसत कीमत सबसे कम 142 डॉलर (करीब 11,000 रुपये) है। ऑनलाइन स्पेस की बात करें तो शाओमी के बाद यह दूसरी पोजीशन पर है।
ऑफलाइन चैनल में वीवो टॉप पर रही
चाइनीज कंपनी वीवो भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बेशक चौथी पोजीशन पर हो, लेकिन ऑफलाइन चैनल में इसने टॉप पोजीशन पर कब्जा किया है। इसके कुल शिपमेंट्स में पिछले साल के मुकाबले 17 प्रतिशत की गिरावट आई है। हाल ही में लॉन्च हुई इसकी नई T-सीरीज के डिवाइसेज और iQoo फोन्स मार्केट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। इसके अलावा ओप्पो करीब 25 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद पांचवीं पोजीशन पर बरकरार है।
सैमसंग के पास सबसे ज्यादा 5G मार्केट
भारत में 5G रोलआउट से पहले 5G सपोर्ट वाले डिवाइसेज की बिक्री तेज हुई है और इस सेगमेंट में सैमसंग बाकियों से आगे है। 29 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ इसके की-मॉडव्स में गैलेक्सी M32 5G और गैलेक्सी A22 5G शामिल हैं। वहीं, शाओमी इस सेगमेंट में दूसरी पोजीशन पर है और इसके Mi 11i और रेडमी नोट 11T डिवाइसेज ने बड़े शेयर पर कब्जा किया है। रियलमी, ऐपल और वनप्लस के पास भी बड़ा 5G मार्केट शेयर है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में स्मार्टफोन्स का एवरेज सेलिंग प्राइस लगातार चौथी तिमाही में बढ़ा है और 211 डॉलर (करीब 16,300 रुपये) पर पहुंच गया है। मीडियाटेक मॉडल्स का ASP 174 डॉलर (करीब 13,500 रुपये) और क्वालकॉम मॉडल्स का ASP 244 डॉलर (करीब 18,900 रुपये) पर पहुंचा है।