सालों बाद भारत में लॉन्च हुआ शाओमी का टैबलेट, जानिए कीमत और फीचर्स
शाओमी कंपनी ने भारत में अपना नया टैब शाओमी टैब 5 लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट ग्लोबल मार्केट में पिछले साल सितंबर में ही लॉन्च कर दिया गया था। यह एक प्रीमियम डिवाइस है, जो क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 860 प्रोसेसर से लैस है। इस टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट वाली डॉल्बी विजन स्क्रीन है। आइए जानते हैं कि शाओमी के इस टैबलेट की कीमत भारतीय बाजार में कितनी है।
शाओमी पैड 5 में है 10.95-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
शाओमी पैड 5 में कंपनी की तरफ से 10.95-इंच की फुल HD+ (2,516x1,060 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, डॉल्बी विजन, HDR10, ट्रू-टोन-ट्रू कलर डिस्प्ले और यहां तक कि TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट हार्डवेयर स्कीम सर्टिफिकेशन के लिए सपोर्ट भी शामिल है। शाओमी टैब का वजन सिर्फ 511 ग्राम और इसकी मोटाई 6.85mm है।
शाओमी पैड 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट का इस्तेमाल
शाओमी पैड 5 में कंपनी की तरफ से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट दिया गया है। इस टैबलेट में 6GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है। इस टैब में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी पैड 5 में 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल है।
शाओमी पैड 5 में है 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
शाओमी पैड 5 में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। शाओमी पैड 5 में कंपनी की तरफ से 8,720mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी की तरफ से बॉक्स में 22.5W का चार्जर मिलता है। इस टैब में शाओमी स्मार्ट पेन और शाओमी पैड कीबोर्ड का सपोर्ट भी मिलता है।
भारत में शाओमी पैड 5 की क्या है कीमत?
शाओमी पैड 5 के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये तय की गई है। टैबलेट की सेल अमेजन पर 3 मई से शुरू होगी। 7 मई तक इस टैबलेट पर 2,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा। HDFC बैंक कार्ड की मदद से 2,000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इन दोनों ऑफर के साथ टैबलेट की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शाओमी ने भारत में सात साल बाद कोई टैबलेट लॉन्च किया है। भारत में शाओमी का यह केवल दूसरा टैबलेट है। इससे पहले 2015 में शाओमी ने भारत में अपना पहला टैबलेट Mi पैड लॉन्च किया था।