जून में LCD डिस्प्ले बिजनेस बंद कर रही है सैमसंग, यह है वजह
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग फोन स्क्रीन्स प्रोडक्शन के मामले में हमेशा ही बाकियों से आगे रही है। कंपनी के LCD पैनल्स का इस्तेमाल अब तक फोन्स, टीवी, लैपटॉप और दूसरे डिवाइसेज में होता रहा है। हालांकि, टीवी और स्मार्टफोन में अब OLED पैनल्स की लोकप्रियता बढ़ रही है और सैमसंग भी मॉडर्न OLED पैनल्स पर फोकस कर रही है। कंपनी ने जून में अपना LCD बिजनेस पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है।
लगातार कम हुई LCD स्क्रीन्स की कीमत
साउथ कोरिया से रिपोर्ट्स आई हैं कि सैमसंग इसके लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (LCD) बिजनेस को इस साल जून में बंद करने जा रही है। ऐसा चाइनीज और ताइवान के मैन्युफैक्चरर्स से मिल रहे कॉम्पिटीशन के चलते किया जा रहा है, जो बेहद कम कीमत पर LCD पैनल्स उपलब्ध करवा रहे हैं। हालांकि, नए बदलाव को लेकर कंपनी ने वादा किया है कि वह OLED और क्वांटम डॉट (QD) स्क्रीन्स बनाती रहेगी।
बिजनेस जल्द बंद करने का फैसला किया
सैमसंग ने अपने LCD स्क्रीन्स बिजनेस को बंद करने की जानकारी पहले ही दी थी, लेकिन वह अपना बिजनेस कुछ महीनों बाद बंद करने वाली थी। हालांकि, लगातार हो रहे नुकसान और मार्केट में कम हो रहीं LCD स्क्रीन्स की कीमतों के चलते सैमसंग ने अगले महीने ही बिजनेस बंद करने का फैसला किया है। लंबे वक्त तक कंपनी को फायदा दिलाने वाले इस बिजनेस की जगह अब OLED और QD स्क्रीन बिजनेस ले सकते हैं।
इतनी कम हुई LCD स्क्रीन्स की कीमत
डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) के मुताबिक, LCD पैनल्स का एवरेज प्राइस तेजी से कम हुआ है। साल 2014 के 100 की तुलना में LCD पैनल्स का प्राइस इनडेक्स इस साल सितंबर में घटकर 36.6 रह जाएगा। इस साल अप्रैल में यह आंकड़ा 41.5 पर था, जो LCD प्राइस इनडेक्स के लिए अब तक का सबसे कम इनडेक्स है। लगातार कम होती कीमत के चलते स्क्रीन्स से होने वाला प्रॉफिट कम होता जा रहा है।
सैमसंग खुद दूसरे वेंडर्स से खरीद रही है डिस्प्ले
सैमसंग डिस्प्ले ने इसलिए भी अपना LCD डिस्प्ले बंद करने का फैसला किया है, क्योंकि इसकी सबसे बड़ी खरीददार सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स खुद भी इससे स्क्रीन्स नहीं खरीद रही। सामने आया है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अब BOE टेक्नोलॉजी ग्रुप और AU ऑपट्रॉनिक्स कॉर्प जैसे चाइनीज और ताइवानीज मैन्युफैक्चरर्स से डिस्प्ले खरीद रही है। इन कंपनियों के पैनल सस्ते होना, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के फैसले की वजह बने हैं। कंपनी अपने स्मार्टफोन्स में भी सैमसंग डिस्प्ले इस्तेमाल नहीं कर रही।
कोविड-19 के दौर में बढ़ गई थीं कीमतें
सैमसंग ने सबसे पहले अपने LCD बिजनेस को बंद करने का फैसला साल 2020 में लिया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते उस वक्त LCD की कीमतें बढ़ीं। तब कंपनी ने प्रोडक्शन जारी रखा और बिजनेस बंद ना करते हुए बाकियों को डिस्प्ले सप्लाई किए। हालांकि, अब कीमतें कम हो रही हैं और लगातार ऐसा ही देखने को मिलेगा। यही वजह है कि सैमसंग अब आखिरकार अपना बिजनेस बंद करने जा रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सैमसंग और LG सबसे बड़ी डिस्प्ले बनाने वाली कंपनियां हैं और ऐपल जैसे ब्रैंड्स भी इनसे डिस्प्ले खरीदते हैं। सैमसंग फोल्डेबल डिस्प्ले की भी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है और गूगल को भी फोल्डेबल डिस्प्ले सप्लाई कर रही है।