शाओमी ने लॉन्च किया अपना शाओमी सिवी 1S स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
शाओमी ने चीन में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन शाओमी सिवी 1S को लॉन्च कर दिया है, जो कि चीन स्पेसिफिक सिवी लाइनअप का लेटेस्ट एडिशन है। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें 2X जूम और ऑटो फोकस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 778G+ SoC और 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
शाओमी सिवी 1S में है 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
शाओमी सिवी 1S में 6.55 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 950 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। इसमें डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मिलता है। डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में पंच-होल कट-आउट, स्लिम बेजेल्स और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल किया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, पिकं और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
शाओमी सिवी 1S में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
शाओमी सिवी 1S स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है। जिसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा f/2.2 अपर्चर के साथ आठ मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ दो मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
हैंडसेट में ऑक्टा कोर स्नेपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
प्रोसेसर की बात करें तो शाओमी सिवी 1S स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नेपड्रैगन 778G+ SoC प्रोससर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एनएफसी, ब्लूटूथ v5.2, 5G, वाई-फाई 6, GPS और टाइप-C पोर्ट और IR रिमोट कंट्रोल टेक्नोलॉजी दी गई हैं। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जानें शाओमी सिवी 1S स्मार्टफोन की कीमत
शाओमी सिवी 1S स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (करीब 27,100 रुपये) है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,599 (करीब 30,700 रुपये) है। इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 (करीब 34,200 रुपये) तय की गई है। यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ चीन के मार्केट में ही उपलब्ध है। ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन कब आना है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शाओमी सिवी 1S स्मार्टफोन महिलाओं को देखते हुए लॉन्च किया गया है, जिसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 4D लाइट चेजिंग ब्यूटी और नेटिव ब्यूटी पोर्ट्रेट 2.0 टेक्नोलॉजी जैसे ब्यूटिफिकेशन फीचर शामिल हैं।