भारत में सस्ता हुआ वीवो Y33T और Y33s स्मार्टफोन, जानें क्या है नई कीमत
वीवो कंपनी ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन की कीमतों में कमी की है। वीवो Y33T और वीवो Y33s स्मार्टफोन में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। वीवो Y33s को भारत में अगस्त 2021 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो SoC के साथ लॉन्च किया गया था। जबकि, इसका दूसरा वेरिएंट वीवो Y33T इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। देश में लॉन्च होने के महीनों बाद दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की गई है।
वीवो Y33T में है 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
वीवो Y33T में 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। वीवो Y33T में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
क्या है वीवो Y33T स्मार्टफोन की नई कीमत?
वीवो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन वीवो Y33T को इस साल जनवरी में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के दौरान इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये तय हुई थी। अब कीमतों में 1,000 रुपये की गिरावट के बाद वीवो Y33T स्मार्टफोन की नई कीमत 17,990 रुपये हो गई है। इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहक वीवो ऑनलाइन स्टोर या ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर जा सकते हैं।
वीवो Y33s में है 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
वीवो Y33s में 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड OS 11.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
क्या है वीवो Y33s स्मार्टफोन की नई कीमत?
वीवो ने भारतीय बाजार में वीवो Y33s को बीते साल अगस्त में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के दौरान इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये तय हुई थी। वहीं, कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर मे इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा किया था, जिसे अब वापस ले लिया है। मौजूदा समय में इस स्मार्टफोन की कीमत 17,990 रुपये है, जिसे वीवो के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है? दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।