विक्रांत, सान्या और बॉबी की फिल्म 'लव हॉस्टल' की शूटिंग हुई पूरी
अभिनेता बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा पिछले काफी समय से फिल्म 'लव हॉस्टल' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। कलाकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर एक तस्वीर साझा की है। तीनों ही अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की शूटिंग भोपाल, पटियाला और मुंबई में हुई है। आइए जानते हैं कैसी होगी फिल्म 'लव हॉस्टल'।
विक्रांत ने पूरा किया खूबसूरत सफर
विक्रांत ने बॉबी और सान्या के साथ ली गई अपनी यह तस्वीर पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कितना खूबसूरत सफर रहा? आपके बीच 'लव हॉस्टल' की कहानी को पेश करने के लिए बेताब हूं। शूटिंग पूरी हो गई है।' बॉबी ने यही तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हमारे लिए भले ही यह रैप अप हो, लेकिन दर्शकों के लिए यह एक तोहफा है।' दूसरी तरफ सान्या ने भी यह तस्वीर साझा कर फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर किया है।
यहां देखिए विक्रांत का पोस्ट
40 दिन में पूरी हुई फिल्म की शूटिंग
'लव हॉस्टल' की शूटिंग तीन शहरों में 40 दिनों के शेड्यूल में की गई है। सेट पर सभी सावधानियों और एक सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तय समय पर शूटिंग पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शंकर ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और फिल्म के निर्देशक भी शंकर ही हैं, जो पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'गुड़गांव' का निर्देशन कर चुके हैं। 'लव हॉस्टल' का निर्माण गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा ने किया है।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर बनने जा रही 'लव हॉस्टल' एक युवा जोड़ी के अस्थिर सफर के बारे में है, जो पूरी दुनिया में अपनी जिंदगी के खूबसूरत अंत की तलाश में है। यह तबाही और खून-खराबे के साथ सत्ता, धन और सिद्धांतों के खेल में जीवन जीने की कहानी है। शंकर ने कहा, "मैंने हमेशा से ही दिल और दिमाग के सवालों में रुचि रखी है। मैं यह कहूंगा, सवाल चाहे कोई भी हो, हिंसा उसका जवाब नहीं है।"
ये हैं विक्रांत, सान्या और बॉबी की आगामी फिल्में
विक्रांत एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मुंबईकार' में नजर आएंगे। उनकी फिल्म 'यार जिगरी' भी सुर्खियों में है। सान्या अभिनेता अभिमन्यु दसानी के साथ फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में नजर आएंगी। उनकी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बॉबी जल्द ही अब्बास मस्तान की आगामी फिल्म 'पेंटहाउस' में नजर आएंगे। वह अनिल शर्मा की फिल्म 'अपने 2' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा बॉबी, रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'एनिमल' में एक खास भूमिका निभाने वाले हैं।