
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू पर बनेगी फिल्म
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण पिछले साल टोक्यो ओलंपिक खेलों को टाल दिया गया था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक, 2020 की शुरुआत बीते 23 जुलाई को हुई है।
इस प्रतियोगिता में अब तक मीराबाई चानू एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए पदक जीता है। भारतीय महिला भारोत्तोलक मीराबाई ने भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि मीराबाई के जीवन को केंद्र में रख कर एक फिल्म बनने जा रही है।
जानकारी
निर्माता कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीराबाई के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म बनेगी। बताया जा रहा है कि इस संबंध में शनिवार को मीराबाई और इम्फाल की सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बीच करार हुआ है।
इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव में मीराबाई के आवास पर इस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है।
फिल्म निर्माता कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी है।
सूचना
फिल्म को अंग्रेजी सहित भारतीय भाषाओं में डब किया जाएगा
निर्माता कंपनी के अध्यक्ष मनाओबी एमएम ने फिल्म को लेकर अनुभव साझा किया है। इस फिल्म को अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में डब किया जाएगा।
मनाओबी ने PTI को कहा, "अब हम एक ऐसी लड़की की तलाश शुरू करेंगे जो मीराबाई की भूमिका को निभाने में सक्षम होंगी। भूमिका में ऐसी लड़की फिट होंगी जो मीराबाई की उम्र, ऊंचाई, शारीरिक संरचना और उनके लुक से मेल खाती हों। फिर उन्हें मीराबाई की जीवनशैली के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।"
अन्य ऑफर
मीराबाई को जीवनभर मुफ्त में पिज्जा खिलाएगी डोमिनोज
खबरों की मानें तो मीराबाई की बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू होने में कम-से-कम 6 महीने का समय लग सकता है। देशभर से मीराबाई को शुभकामनाएं मिल रही हैं।
इसी दरमियान मशहूर पिज्जा कंपनी डोमिनोज ने मीराबाई को जीवनभर मुफ्त में पिज्जा खिलाने की घोषणा की थी।
दरअसल, जीत के बाद मीराबाई ने पिज्जा खाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद पिज्जा कंपनी की तरफ से यह कदम उठाया गया था।
सम्मान
मीराबाई को देशभर में मिल रहा सम्मान
हाल में मल्टीप्लेक्स कंपनी आईनॉक्स ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीवनभर मुफ्त मूवी टिकट देने का ऐलान किया था।
फरहान अख्तर, रणदीप हुड्डा, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, आर माधवन, महेश बाबू और कंगना रनौत जैसे सितारों ने मीराबाई को शुभकामनाएं दी थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीराबाई को बधाई दी थी।
49 किलोग्राम भारवर्ग की प्रतियोगिता में मीराबाई ने भारत को रजत पदक दिलाया। ओलंपिक इतिहास में भारोत्तोलन में यह भारत का केवल दूसरा ओलंपिक पदक है।