वैज्ञानिकों ने बनाया खास AI मॉडल, जीभ देखकर बीमारियों का लगा लेगा पता
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वर्तमान में कंटेंट जनरेट करने के साथ-साथ बीमारियों की पहचान करने में भी काफी उपयोगी साबित हो रहा है। इराक और ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने ऐसा ही एक AI मॉडल विकसित किया है। यह मॉडल जीभ के रंग को देखकर 98 प्रतिशत की सटीकता के साथ तुरंत ही किसी व्यक्ति की चिकित्सा स्थिति का पता लगा सकता है। इस AI मॉडल की मदद से किसी भी बड़ी बीमारी का पहचान करना आसान हो जाएगा।
शोधकर्ताओं ने क्या कहा?
बीमारी के लक्षणों के लिए जीभ की जांच करना लंबे समय से चिकित्सा में आम बात है। बगदाद में मिडिल टेक्निकल यूनिवर्सिटी और साउथ ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले वरिष्ठ अध्ययन लेखक अली अल-नाजी ने बताया, "आमतौर पर, मधुमेह वाले लोगों की जीभ पीली होती है; कैंसर रोगियों की जीभ बैंगनी होती है, जिस पर एक मोटी चिकना परत होती है और तीव्र स्ट्रोक के रोगियों की जीभ असामान्य रूप से लाल होती है।"
इन बीमारियों के बारे में भी चलेगा पता
अल-नाजी ने आगे कहा, "एक सफेद जीभ एनीमिया का संकेत दे सकती है। कोविड-19 के गंभीर मामलों वाले लोगों की जीभ गहरी लाल होने की संभावना है। नीले या बैंगनी रंग की जीभ संवहनी और जठरांत्र संबंधी समस्याओं या अस्थमा का संकेत देती है।" बता दें कि शोधकर्ताओं ने हाल ही में एक ऐसे मॉडल को भी विकसित किया है, जो लक्षणों का पता करके हृदय संबंधी बीमारियों के खतरे को बता देती है।