Page Loader
ऐपल इंटेलिजेंस के लिए यूजर्स को देना होगा पैसा, कंपनी शुरू करेगी सब्सक्रिप्शन
ऐपल इंटेलिजेंस के लिए यूजर्स को देना होगा पैसा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल इंटेलिजेंस के लिए यूजर्स को देना होगा पैसा, कंपनी शुरू करेगी सब्सक्रिप्शन

Jul 01, 2024
03:18 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने हाल ही में अपने WWDC 2024 इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सूट ऐपल इंटेलिजेंस को पेश किया था। अब कंपनी कथित तौर पर अपनी ऐपल इंटेलिजेंस सेवा के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल पर विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे ऐपल अपने AI सूट में और अधिक फीचर्स और साझेदारियां शामिल होंगी, कुछ फीचर्स सब्सक्रिप्शन के साथ आ सकते हैं। ऐपल इंटेलिजेंस वर्तमान में आईफोन 15 में मुफ्त में AI फीचर्स प्रदान करता है।

योजना

अन्य कंपनियों से बातचीत कर रही ऐपल

कंपनी वर्तमान में ऐपल इंटेलिजेंस के माध्यम से OpenAI की GPT-4 तक निःशुल्क प्रदान करती है, जिसके लिए यूजर्स को ChatGPT अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होती है। ऐपल अपने यूजर्स को अधिक विकल्प प्रदान करने के लिए OpenAI के बाद कुछ अन्य AI प्रदाताओं के साथ भी चर्चा कर रही है। आगामी साझेदारी होने के बाद ऐपल इंटेलिजेंस यूजर्स के लिए कंपनी प्रो-लेवल सब्सक्रिप्शन को शुरू कर सकती है।

काम

ऐपल इंटेलिजेंस कैसे करता है काम? 

ऐपल इंटेलिजेंस आईफोन यूजर्स के लिए ऐप्स में काम करता है। यह आपकी नोटिफिकेशन को मैनेज करने, आपके लिए खुद से चीजें लिखने या मेल और अन्य ऐप्स में टेक्स्ट को सारांशित करने में सक्षम है। ऐपल इंटेलिजेंस किसी ऐप में किसी खास काम को करने में आपकी मदद करेगा। आप इसे कह सकते हैं कि किसी मैसेजिंग ऐप में अपने किसी खास दोस्त के पॉडकास्ट को प्ले करें। इससे यूजर्स की गोपनीयता को कोई खतरा भी नहीं है।