मेटा AI देवी-देवताओं पर सुना रहा चुटकुले, कई यूजर्स ने जताई आपत्ति
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने हाल ही में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट मेटा AI को भारत में लॉन्च किया है। रिपोर्ट के अनुसार, मेटा AI हिंदू देवताओं, इस्लाम और अन्य धर्मों पर चुटकुले सुना रहा है। आमतौर पर AI चैटबॉट ऐसे अनुरोधों को अनदेखा करते हैं, क्योंकि AI प्रतिक्रियाओं के बारे में अक्सर विवाद होते रहे हैं और ऐसे सवालों का जवाब देने से बचते हैं जो दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं।
मेटा AI ने कुछ ऐसे दिया जवाब
मेटा AI से जब किसी हिंदू देवता के बारे में चुटकुला सुनाने के लिए कहा गया तो उसने जवाब दिया, "यहां हिंदू देवताओं के बारे में एक सम्मानजनक चुटकुला है। गणेश पार्टी में क्यों गए? क्योंकि उस कमरे में हाथी थे।" AI चैटबॉट ने अपने चुटकुले को और भी विस्तार से समझाया और कहा, "समझे? हाथी, गणेश, हा हा।" इसी तरह चैटबॉट ने हिंदू देवता ब्रम्हा, विष्णु और शिवजी को लेकर भी चुटकुला बताया था।
अन्य धर्मों के लिए भी चैटबॉट ने सुनाए चुटकुले
AI टूल ने पैगंबर मुहम्मद, ईसा मसीह और भगवान बुद्ध के बारे में भी चुटकुले बनाने के लिए सहमति जताई। चैटबॉट द्वारा ऐसी प्रतिक्रिया सामने आने के बाद बहुत से यूजर सोशल मीडिया पर मेटा की आलोचना कर रहे हैं और कंपनी पर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। मेटा की तरफ से अभी तक इस मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।