Page Loader
इंस्टाग्राम क्रिएटर बना सकेंगे खुद का AI चैटबॉट वर्जन, जल्द आएगा नया फीचर
इंस्टाग्राम क्रिएटर बना सकेंगे खुद का AI चैटबॉट वर्जन (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम क्रिएटर बना सकेंगे खुद का AI चैटबॉट वर्जन, जल्द आएगा नया फीचर

Jun 28, 2024
03:08 pm

क्या है खबर?

मेटा यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार अपने सभी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है। मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने अब एक नए AI फीचर की घोषणा की है, जिसके तहत मेटा AI स्टूडियो की मदद से इंस्टाग्राम के क्रिएटर खुद का AI चैटबॉट वर्जन बना सकेंगे। कंपनी फिलहाल इंस्टाग्राम के इस नए फीचर पर काम कर रही है।

खासियत

अन्य यूजर्स कर सकेंगे बातचीत

क्रिएटर द्वारा बनाए गए उनके AI चैटबॉट वर्जन से इंस्टाग्राम के अन्य यूजर्स बातचीत कर सकेंगे। जब कोई क्रिएटर अपना AI चैटबॉट वर्जन बनाएगा तो उनके फॉलोअर्स मैसेज सेक्शन में जाकर उस AI चैटबॉट से बातचीत करने में सक्षम होंगे। क्रिएटर द्वारा बनाया गया चैटबॉट किसी सामान्य चैटबॉट के समान ही जवाब देने में सक्षम होगा। यूजर्स AI चैटबॉट को पहचान सकें इसके लिए चैट पर AI लेबल दिया जाएगा।

लॉन्च

लॉन्च तिथि को लेकर नहीं दी गई जानकारी

कंपनी की तरफ से अभी तक इस फीचर के आधिकारिक लॉन्च तिथि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी आने वाले महीना में इसे लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अगले कुछ हफ्तों में इस फीचर का परीक्षण सबसे पहले अमेरिका में शुरू करेगी और इसके बाद ही इसे भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में रोल आउट किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में मेटा AI को भारत में पेश किया है।