व्हाट्सऐप पर AI से बना सकेंगे खुद की तस्वीर, मेटा पेश करेगी नया फीचर
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मेटा प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है। कंपनी अब AI जनरेटेड इमेज नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत व्हाट्सऐप यूजर्स मेटा AI का उपयोग करके स्वयं की तस्वीर बना पाएंगे। व्हाट्सऐप फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे पेश करेगी।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
यह फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को व्हाट्सऐप के भीतर खुद की एक तस्वीर क्लिक करके सेव करनी होगी। सेटअप तस्वीरें लेने के बाद, यूजर्स मेटा AI चैट में 'imagine me' टाइप करके मेटा AI से अपनी AI इमेज बनाने के लिए कह सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स '@Meta AI imagine me' टाइप करके अन्य चैट में इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। इस फीचर को यूजर्स को अपनी सेटिंग में मैन्युअल रूप से चालू करना होगा।
व्हाट्सऐप पर वीडियो मैसेज से दे सकेंगे जवाब
व्हाट्सऐप वीडियो मैसेज रिप्लाई नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। यह एक शॉर्टकट फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी चैट में किसी वीडियो मैसेज का जवाब इंस्टेंट वीडियो रिकॉर्ड करके दे सकते हैं। कंपनी धीरे-धीरे इस फीचर को रोल आउट कर रही है। वीडियो मैसेज रिप्लाई फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप के उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं।