Page Loader
रैंप वॉक करते हुए मार्क जुकरबर्ग की तस्वीर हुई वायरल, जानिए क्या है सच्चाई
तस्वीरों को AI-इमेज जनरेटर टूल का उपयोग करके बनाया गया है (तस्वीर: ट्विटर/@itsandrewgao)

रैंप वॉक करते हुए मार्क जुकरबर्ग की तस्वीर हुई वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

Mar 31, 2023
06:54 pm

क्या है खबर?

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह रैंप पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। लोग यह सोच रहे हैं कि मेटा से कर्मचारियों की छंटनी करने के बाद जुकरबर्ग रैंप पर चल रहे हैं। आपके मन में और ज्यादा सवालों का जन्म हो इससे पहले बता दें कि यह तस्वीरें वास्तविक नहीं हैं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके बनाई गई हैं।

तस्वीर

किसने बनाई ये तस्वीरें?

मार्क जुकरबर्ग के इन तस्वीरों को मिडजर्नी AI-इमेज जनरेटर टूल का उपयोग करके बनाया गया है। जुकरबर्ग की AI-जेनरेट तस्वीरों को लिनस नामक एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था, जो AI क्रिएटर हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में जुकरबर्ग को रैंप पर चमकीले पीले रंग के आउटफिट में फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है। एक अलग तस्वीर में वह चमकदार गुलाबी पोशाक पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

वायरल तस्वीर