पृथ्वी पर आया सालों का सबसे तेज सौर तूफान, कई देशों में दिखी तेज रोशनी
पृथ्वी पर 27 फरवरी को 2023 का सबसे तेज सौर तूफान आया। SpaceWeather.com के अनुसार, 27 फरवरी को आया सौर तूफान G3-श्रेणी का था और ग्राउंडिंग फॉल्ट के कारण NOAA DSCOVR सैटेलाइट कोरोनल मास इजेक्शन (CME) तूफान को पृथ्वी से टकराते हुए देखने में सक्षम नहीं था। इस दौरान सौर हवा की रफ्तार 800 किलोमीटर प्रति सेकेंड दर्ज की गई, जो बीते कई वर्षों में सबसे अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार, अब सौर हवा की रफ्तार धीरे-धीरे कम होगी।
पृथ्वी पर फिर आ सकता है और सौर तूफान
G3-श्रेणी का सौर तूफान इतना शक्तिशाली था कि ब्रिटेन, नॉर्वे और डेनमार्क सहित यूरोप के कई हिस्सों में तेज रोशनी देखी गई। G-3 श्रेणी का सौर तूफान काफी तेज होता है और यह सैटेलाइट को नुकसान पहुंचा सकता और वायरलेस संचार में व्यवधान पैदा कर सकता है। सनस्पॉट AR3229 में विस्फोट के कारण 27 फरवरी को सौर तूफान आया था। अगर फिर इस सनस्पॉट में विस्फोट होता है तो एक बार फिर पृथ्वी पर सौर तूफान आ सकता है।