सूर्य पर दिखा नया सनस्पॉट, पृथ्वी पर आ सकता है बड़ा सौर तूफान
खगोलविदों ने सूर्य पर AR3245 नामक एक नया सनस्पॉट देखा है। नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) ने बताया कि सनस्पॉट का कोर दो हिस्सों में विभाजित हो गया है। सनस्पॉट के दो हिस्सों के बीच से एक लाइट ब्रिज निकल रहा है। हालांकि, इसकी प्रकृति को खगोलविद पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं। इस विभाजन ने सनस्पॉट को अस्थिर कर दिया है और यह पृथ्वी की ओर एक हिंसक सौर तूफान का विस्फोट कर सकता है।
सौर तूफान से हो सकता है बड़ा नुकसान
खगोलविदों ने सौर तूफानों को G-1 से लेकर G-5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G-1 श्रेणी का सौर तूफान काफी हल्का होता है, जिससे किसी प्रकार के नुकसान की संभावना काफी कम होती है। G-5 श्रेणी का सौर तूफान व्यापक स्तर पर विनाश करने में सक्षम हैं। तीव्र सौर तूफान सैटेलाइट, पावर ग्रिड और रेडियो संचार उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। यह वायरलेस संचार, मोबाइल फोन नेटवर्क, इंटरनेट, GPS और बहुत कुछ बाधित कर सकता है।