Page Loader
BSNL के 4G नेटवर्क पर तेज होगा काम, TCS को मिला 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर
TCS को BSNL से मिला 15,000 करोड़ रुपये का APO

BSNL के 4G नेटवर्क पर तेज होगा काम, TCS को मिला 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर

लेखन रजनीश
May 22, 2023
12:10 pm

क्या है खबर?

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नेतृत्व वाले एक समूह ने 22 मई को घोषणा की कि उसने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का एडवांस पर्चेज ऑर्डर (APO) प्राप्त किया है। इस समूह में टाटा ग्रुप की टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी तेजस नेटवर्क भी शामिल है। यह कंपनी पूरे भारत में 4G नेटवर्क की तैनाती का काम करेगी और साथ ही यह रेडियो एक्सेस नेटवर्क्स (RAN) उपकरण की सप्लाई और सर्विस करेगी।

नेटवर्क

TCS के साथ ही ITI को भी जारी किया गया APO

TCS के साथ-साथ इस परियोजना के लिए सार्वजनिक उपक्रम ITI लिमिटेड को भी APO जारी किया गया था। विश्लेषकों के मुताबिक, डील वैल्यू का करीब 20 प्रतिशत ITI को जाएगा। TCS के नेतृत्व वाले समूह में तेजस नेटवर्क के अलावा सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) शामिल हैं। समूह के दो अन्य भागीदारों के लिए बिलिंग सीधे इसी सौदे में की जाएगी। हालांकि, इससे TCS का मार्जिन कम नहीं होगा, लेकिन इसका स्टैंडअलोन राजस्व कम हो सकता है।

सौदा

TCS के लिए मददगार साबित होगा सौदा

TCS को यह सौदा ऐसे समय में मिला है, जब अमेरिका और यूरोप जैसे इसके प्रमुख बाजार मंदी से गुजर रहे हैं। यह सौदा भारत की बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी के लिए मददगार साबित होगा। BSNL ने फरवरी में TCS के नेतृत्व वाले समूह को लगभग 24,500 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दी थी। अब TCS ने जब 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का आधिकारिक APO जारी कर दिया है तो काम में तेजी आने की उम्मीद है।

डील

BSNL को दोबारा पटरी पर लाने की हो रही कोशिश

इस सौदे पर पिछले साल सितंबर से बातचीत चल रही थी। जुलाई, 2022 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने BSNL के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी थी। इसमें 43,964 करोड़ रुपये की नकद मदद थी और 1.20 लाख करोड़ रुपये गैर-नकद मदद शामिल था। पैकेज में 3 मुख्य बातें थीं - BSNL सर्विस की गुणवत्ता में सुधार, बैलेंस शीट पर बेहतर बनाना और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के जरिए फाइबर का विस्तार करना।

दूरसंचार

अगस्त, 2023 तक शुरू हो सकती है BSNL की 4G सर्विस

BSNL और TCS के नेतृत्व वाला समूह कंपनी के 1 लाख नए दूरसंचार टावर के लिए 4G उपकरण उपलब्ध कराएगा। इस योजना के तहत अब BSNL भी एयरटेल, रिलायंस जियो के बाद 4G इंटरनेट लाने की योजना में है। इसके लिए नए 4G उपकरण से लैस नए टावर स्थापित करने की योजना है। सूत्रों के मुताबिक BSNL अगस्त, 2023 तक 4G सर्विस शुरू कर सकती है। 2023 के अंत तक इसकी 5G सर्विस शुरू करने की योजना है।

ग्राहक

ये है BSNL की प्राथमिकता

BSNL की 4G सर्विस जल्द शुरू होने से कई ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं और इससे BSNL को भी अपनी छवि बेहतर करने में मदद मिलेगी। हालांकि, BSNL की 4G योजना में बार-बार देरी होती रही है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार को दिसंबर तक 24,600 से अधिक गांवों तक BSNL की 4G सर्विस पहुंचने की उम्मीद है। BSNL की प्रथामिकता में वो गांव होंगे, जहां अभी तक 4G नेटवर्क नहीं है।