Page Loader
आपकी मौजूदगी पहचान लेगा यह नया शाओमी डिवाइस, करेगा कई जरुरी काम

आपकी मौजूदगी पहचान लेगा यह नया शाओमी डिवाइस, करेगा कई जरुरी काम

Jan 01, 2021
12:54 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी शाओमी ने एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो उसके आसपास रहने पर आपकी मौजूदगी पहचान लेगा। कंपनी ने इस डिवाइस को क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर पिछले महीने लॉन्च किया था और इसका नाम Mi ह्यूमन सेंसर 2 रखा गया है। ह्यूमन सेंसर 2 की कीमत चीन में 59 युआन (करीब 660 रुपये) रखी गई है। फिलहाल इस डिवाइस को सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है।

सवाल

क्या करता है Mi ह्यूमन सेंसर 2?

डिवाइस के नाम से ही साफ है कि यह अपने आसपास किसी इंसान के मौजूद होने का पता लगा लेता है। अगर कोई इस डिवाइस के पास आए तो यह जरूरी काम उसी हिसाब से कर देता है। GizChina की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मोशन डिटेक्शन, लाइट एंड डार्क रेकग्निशन और इंटेलिजेंट लिंकेज फीचर्स की मदद से काम करता है। इसकी मदद से आप लाइट्स ऑन-ऑफ करने या वीडियो रिकॉर्ड करने जैसे कई काम कर सकते हैं।

काम

ऐसे काम करता है ह्यूमन सेंसर 2

डिवाइस को उसकी मौजूदगी का पता चल जाता है और कनेक्टेड डिवाइसेज के आधार पर यह जरूरी ऐक्शन लेता है। उदाहरण के लिए, रात में इसके पास पहुंचते ही यह अपने आप लाइट्स ऑन कर सकता है। इसे स्मार्ट कैमरा से कनेक्ट करें तो किसी के आसपास आते ही यह वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर सकता है। रिपोर्ट में कहा है कि यह डिवाइस सात मीटर की रेंज में किसी के मौजूद होने का पता लगा सकता है।

ऐप

मोबाइल ऐप से होगा कनेक्ट

शाओमी Mi ह्यूमन सेंसर 2 को ब्लूटूथ गेटवे की मदद से स्मार्टफोन के Mija ऐप से कनेक्ट किया जा सकेगा। इस ऐप की मदद से डिवाइस का बैटरी स्टेटस, सिग्नल स्ट्रेंथ और डिवाइस लॉग भी देखा जा सकेगा। डिवाइस को दुनियाभर में लॉन्च करने पर कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है और अभी इसे सिर्फ चीन में खरीदा जा सकता है। कंपनी बाद में ह्यूमन सेंसर 2 को भारत जैसे देशों में भी ला सकती है।

जानकारी

सिक्योरिटी सिस्टम का हिस्सा

ह्यूमन सेंसर 2 की मदद से लाइट्स के अलावा अलार्म या सिक्योरिटी कैमरा को ट्रिगर किया जा सकता है। इस तरह अपनी सहूलियत से जुड़े कामों के अलावा इसे सिक्योरिटी सिस्टम का हिस्सा भी बनाया जा सकता है।