नॉइस, बोट, फायर-बोल्ट जैसे ब्रैंड्स वियरेबल मार्केट में टॉप पर, सामने आई IDC की रिपोर्ट
कोविड-19 लॉकडाउन और सप्लाई-चेन से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद स्मार्टफोन्स की तरह ही वियरेबल्स का मार्केट भी 2021 में बढ़ा है। पिछले साल भारत के रिस्टवियर मार्केट (जिसमें रिस्ट बैंड्स और वॉचेस शामिल हैं) ने 141.3 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है। इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) इंडिया की ओर से शेयर किए गए डाटा में कहा गया है कि पिछले साल भारत में 1.44 करोड़ रिस्टवियर यूनिट्स की बिक्री हुई।
इन कंपनियों के नाम सबसे ज्यादा मार्केट शेयर
IDC रिपोर्ट के मुताबिक, नॉइस, बोट और फायर-बोल्ट जैसी कंपनियों के नाम वियरेबल वॉच कैटेगरी में सबसे ज्यादा मार्केट रहा। इसके अलावा पेबल और जेब्रॉनिक्स जैसे भारतीय ब्रैंड्स के डिवाइसेज कुल वियरेबल वॉच मार्केट का एक चौथाई हिस्सा रहे। रिपोर्ट में कहा गया है, "यूजर्स को दिए गए डिस्काउंट ऑफर्स, बेहतर मार्केटिंग प्रमोशंस और कई भाषाओं के सपोर्ट की वजह से ये ब्रैंड्स सेगमेंट में ज्यादा जगह बनाने में सफल रहे।"
पहले से कम हुआ रिस्ट बैंड्स का मार्केट
कम कीमत वाले सेगमेंट में लॉन्च हुईं नई स्मार्टवॉचेज के चलते 2021 में रिस्ट बैंड्स के मार्केट में 34 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज की गई। रिस्ट बैंड्स मार्केट में शाओमी टॉप पर रही, हालांकि कंपनी को 43.7 प्रतिशत की सालाना गिरावट का सामना करना पड़ा। वहीं, स्मार्टवॉचेज के मार्केट में तेजी से बढ़त हुई और 2021 में यह मार्केट 364.1 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा।
नॉइस लगातार टॉप पोजीशन पर
नेक्सबेस (नॉइस) पिछले साल 27 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ लगातार सातवीं तिमाही में टॉप पोजीशन पर रही। IDC ने बताया कि कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ढेरों विकल्प मिलते हैं और पिछले साल ढेरों लॉन्चेज, खास डिस्काउंट ऑफर्स और जोरदार मार्केटिंग के चलते यह सबसे ज्यादा वियरेबल्स बेचने में सफल रही। नॉइस की ओर से की गई कुल बिक्री का 60.4 प्रतिशत हिस्सा कलरफिट प्रो 2, प्रो 3 और पल्स मॉडल्स के चलते आया है।
बोट और फायर-बोल्ट भी टॉप-3 में शामिल
भारतीय ब्रैंड बोट ने 25.1 प्रतिशत शेयर के साथ दूसरी पोजीशन पर कब्जा किया। वहीं, फायर-बोल्ट 11.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी। रिपोर्ट में कहा गया है, "कई चैनल्स की मदद से बिक्री, नए ब्रैंड एमेंबसडर्स के सपोर्ट और अलग-अलग कीमत पर कई डिवाइसेज के लॉन्च के साथ इन कंपनियों ने मार्केट में जगह बनाई और ज्यादा ग्राहकों तक आसानी से पहुंच पाए।" 5.6 प्रतिशत शेयर के साथ रियलमी चौथी पोजीशन पर रही।
इसलिए तेजी से बदला वियरेबल्स मार्केट
IDC इंडिया, क्लाइंट सर्विसेज की मार्केट एनालिस्ट अनीशा डंब्रे ने कहा, "भारत का वॉच मार्केट स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़ी जागरूकता बढ़ने के साथ ही तेजी से बढ़ रहा है। ग्राहकों को फीचर्स, कीमत और क्वॉलिटी तीनों के साथ बेस्ट प्रोडक्ट की तलाश रहती है और ज्यादातर ब्रैंड्स नए सेगमेंट में इनके साथ कदम रख रहे हैं।" एनालिस्ट ने बताया कि प्रोडक्ट डिजाइन, पार्टनरशिप्स और कीमतों में बदलाव के साथ वियरेबल्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है।