FCC लिस्टिंग में दिखी नई रियलमी वॉच 2, ये होंगे फीचर्स
टेक कंपनी रियलमी बहुत जल्द अपनी स्मार्टवॉच का अपग्रेड लॉन्च करने वाली है। कंपनी की सेकेंड जेनरेशन रियलमी वॉच 2 FCC वेबसाइट पर दिखी है और इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स भी सामने आए हैं। बता दें कि वियरेबल्स मार्केट में रियलमी ने बजट और मिडरेंज सेगमेंट में कदम रखा है और फिलहाल उसकी कोई प्रीमियम स्मार्टवॉच नहीं लाई है। रियलमी वॉच 2 के भी बजट प्राइस में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।
पहले जैसा चौकोर डायल और डिजाइन
FCC की वेबसाइट पर रियलमी वॉच 2 मॉडल नंबर RMW2008 के साथ दिखी है। टिप्सटर अभिषेक यादव ने इसे FCC लिस्टिंग में देखा है और नई वॉच के फीचर्स से जुड़ी जानकारी दी है। लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी वॉच 2 का डिजाइन फर्स्ट जेनरेशन वॉच जैसा होगा और यह चौकोर डायल के साथ आएगी। वॉच में 1.4 इंच का चौकोर TFT LCD डिस्प्ले मिल सकता है जो 320x320 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगा।
प्लास्टिक बॉडी और सिलिकॉन स्ट्रैप
रियलमी वॉच 2 की बॉडी अच्छी क्वॉलिटी के प्लास्टिक से बनी होगी और इसकी मोटाई 12.2mm हो सकती है। वॉच के सिलिकॉन स्ट्रैप पर कंपनी का स्लोगन 'डेयर टू लीप' लिखा होगा। रियलमी वॉच 2 में 305mAh की बैटरी और ब्लूटूथ 5.0 BLE कनेक्टिविटी मिलेगी। नई स्मार्टवॉच एंड्रॉयड 5.0 और इसके बाद वाले सभी फोन्स के साथ काम करेगी और कंपनी इसमें IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी देगी।
स्मार्टवॉच में ढेरों वर्कआउट मोड और हेल्थ फीचर्स
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो रियलमी वॉच 2 में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनीटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनीटरिंग समेत ढेरों वर्कआउट मोड्स और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। वॉच में मेडिटेशन मोड, म्यूजिक कंट्रोल प्लेबैक और डिस्प्ले ऐप नोटिफिकेशंस जैसे विकल्प भी मिलेंगे। इसके अलावा इसे रियलमी लिंक ऐप की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकेगा। रिपोर्ट के अनुसार, वॉच 2 के अलावा कंपनी वॉच S प्रो 2 पर भी काम कर रही है।
कब लॉन्च होगी नई रियलमी स्मार्टवॉच?
कंपनी ने अभी किसी नए वियरेबल से जुड़ी जानकारी आधिकारिक रूप से शेयर नहीं की है और नई स्मार्टवॉच के लॉन्च से पहले कंपनी पूरा वक्त लेगी, इसलिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।