कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स के साथ कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू, शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने आज अपने चाहने वालों को एक खुश खबरी दी है, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल, कपिल ने हाल ही में नेटफ्लिक्स से हाथ मिला लिया है और जल्द ही फैंस के सामने कुछ धमाकेदार लेकर आने वाले हैं। इस बात की आधिकारिक तौर पर भी जानकारी देते हुए कपिल ने ट्विटर पर अपना एक मजेदार वीडियो भी पोस्ट किया है।
वीडियो में मजेदार अंदाज में दिखे कपिल
इस वीडियो में कपिल नेटफ्लिक्स के साथ अपने कोलेबोरेशन की जानकारी देते हुए दिख रहे हैं। इसमें वह सोते-जागते, खाते-पीते हर जगह 'ऑस्पिशियस' बोलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके बाद शूट शुरू होता है और वह फिर से अटक जाते हैं। इस पर कैमरामैन उन्हें बताता है कि वह हिन्दी में भी बोल सकते हैं। यह सुनते ही कपिल पेपर एक तरफ फेंकते हैं और कहते हैं, 'वैसे तो मेरी अंग्रेजी में भी लगभग तैयारी हो चुकी थी।'
यह थी कपिल की ऑस्पिशियस न्यूज
कपिल वीडियो में आगे कहते हैं, 'नेटफ्लिक्स अगर खुद ही देसी है तो अपने को क्या जरूरत है जबरदस्ती अंग्रेजी बोलने की।' इसके बाद वह कहते हैं, 'तो मैं आ रहा हूं आपके टीवी, लैपटॉप और मोबाइल फोन पर... यानी नेटफ्लिक्स पर। दिस वॉस द ऑस्पिशियस न्यूज (यही शुभ समाचार था)।' अंग्रेजी में यह लाइन बोलते ही कपिल अंत में कैमरामैन से कहते हैं कि अंग्रेज़ी में ही कर लें।
कपिल ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए 39 वर्षीय कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए दोस्तों, सिर्फ मेरा यकीन करें। मैं जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहा हूं। यही शुभ समाचार है।'
देखिए कपिल का वीडियो
सोमवार को कपिल ने किया था ट्वीट
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को कपिल ने अपने एक टवीट में लिखा था, 'शुभ समाचार को अंग्रेजी में क्या कहते हैं? कृपया बताएं।' इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'कल मैं आपके साथ एक शुभ समाचार साझा करूंगा, मतलब एक 'ऑस्पिशियस' खबर।' इसके बाद से ही यूजर्स अनुमान लगाने लगे थे कि कपिल दूसरी बार पिता बन गए हैं और यही खबर अब वह शेयर करना चाहते हैं।
देखिए कपिल का ट्वीट
इन शोज में दिख रहे हैं कपिल
कपिल के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से की थी। इसके बाद वह 'फिरंगी' में भी दिखें। हालांकि, उन्हें अभिनय में खास सफलता नहीं मिल पाई। फिलहाल वह सोनी टीवी के शो 'द कपिल शर्मा शर्मा सीजन 2' को होस्ट करते दिख रहे हैं। इसके अलावा कुछ समय पहले ही सोनी याय ने भी बच्चों के लिए कपिल के साथ एक कॉमेडी शो शुरू किया है।