सोनी PS5 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, 12 जनवरी से प्री-ऑर्डर्स शुरू
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद सोनी ने भारत में प्लेस्टेशन 5 (PS5) फैन्स को अच्छी खबर दी है और इसकी रिलीज डेट घोषित कर दी है।
जापान की टेक कंपनी ने बताया है कि PS5 गेमिंग कंसोल को भारत में 2 फरवरी, 2021 को लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि, इस गेमिंग कंसोल के लिए प्री-ऑर्डर इसी महीने शुरू हो जाएंगे और आप 12 जनवरी से इस गेमिंग डिवाइस के लिए ऑर्डर प्लेस कर सकेंगे।
प्री-ऑर्डर
यहां से खरीदें गेमिंग कंसोल
सोनी की ओर से कहा गया है कि चुनिंदा रिटेलर्स पर प्री-ऑर्डर्स स्टॉक खत्म होने तक किए जा सकते हैं।
इन रिटेलर्स में अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोम, रिलायंस डिजिटल, गेम्स द शॉप, शॉप एट सोनी सेंटर, विजय सेल्स और बाकी ऑथराइज्ड रिटेल पार्टनर्स शामिल हैं।
सोनी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है और लिखा है, 'हम एक बार फिर प्लेस्टेशन फैन्स को PS5 से जुड़े उत्साह के साथ धैर्य रखने के लिए धन्यवाद कहते हैं।'
कीमत
इतनी होगी प्लेस्टेशन 5 की कीमत
सोनी इंडिया ने भारत में गेमिंग कंसोल की कीमत पहले ही बता दी है। इसके डिस्क एडिशन को 49,990 रुपये और डिजिटल एडिशन को 39,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
भारत में PS5 एक्सेसरीज भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं।
ड्यूलसेंसर वायरलेस कंट्रोलर की कीमत 5,990 रुपये, HD कैमरा की कीमत 5,190 रुपये, पल्स 3D वायरलेस हेडसेट की कीमत 8,590 रुपये, मीडिया रिमोट की कीमत 2,590 रुपये और ड्यूलसेंस चार्जिंग स्टेशन की कीमत 2,590 रुपये रखी गई है।
अंतर
पिछले मॉडल के क्यों बेहतर है PS5?
प्लेस्टेशन 5 में 8-कोर और 16 थ्रेड वाला 3.5Ghz CPU दिया गया है, जो प्लेस्टेशन 4 के 2.1Ghz से कहीं बेहतर है।
दमदार GPU के साथ प्लेस्टेशन 5 में 16GB GDDR6 मेमोरी दी गई है, वहीं प्लेस्टेशन 4 में 8GB GDDR5 स्टोरेज मिलता है।
प्लेस्टेशन 4 के हार्ड डिस्क ड्राइव के मुकाबले नए प्लेस्टेशन 5 में 825GB सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) दी गई है।
प्लेस्टेशन 5 में अल्ट्रा एचडी ब्लू-रे डिस्क का सपोर्ट और NVMe SSD स्लॉट मिल जाता है।
रिकॉर्ड
प्लेस्टेशन 5 ने बनाए नए रिकॉर्ड्स
सोनी ने पिछले साल कहा था कि 2020 खत्म होने से पहले कंपनी अपनी इन्वेंटरी में और भी यूनिट्स शामिल करेगी।
नवंबर में कंपनी ने दावा किया था कि PS5 का लॉन्च अब तक का सबसे बड़ा कंसोल लॉन्च रहा है।
कंपनी का कहना है कि भारी मांग की वजह से मार्केट में यूनिट्स कम पड़ रहे हैं और इसकी सेल ने नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
आपको भी जल्द से जल्द अपना यूनिट प्री-बुक करवाने की सलाह दी जाती है।