26 जनवरी को लॉन्च होगा FAU-G गेम, सामने आया नया ट्रेलर
अभिनेता अक्षय कुमार की ओर से 'मेड इन इंडिया' FAU-G गेम की घोषणा पिछले साल की गई थी और गेमर्स इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। गेम बना रही कंपनी nCORE की ओर से अब नया ट्रेलर शेयर किया गया है और गेम की लॉन्च डेट बताई गई है। FAU-G गेम भारत में 26 जनवरी, 2021 को गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुके हैं।
दिखी नए एपिसोड की झलक
गेम का पहला टीजर पिछले साल विजयादशमी के मौके पर शेयर किया गया था, जिसमें इसका गलवान घाटी एपिसोड दिखाया गया था। अब कंपनी की ओर से शेयर किए गए ट्रेलर में गेम में प्लेयर्स को मिलने वाली कुछ असॉल्ट राइफल्स नजर आ रही हैं। कुछ पंजाबी डायलॉग्स के अलावा इसमें गेम का टाइटल ट्रैक भी सुनने को मिल रहा है। ट्रेलर में लद्दाख एपिसोड दिखाया गया है और भारतीय जवान दुश्मन घुसपैठियों से लड़ते नजर आ रहे हैं।
देखें ट्रेलर वीडियो
दिसंबर महीने से चल रहे हैं रजिस्ट्रेशंस
FAU-G गेम के लिए रजिस्ट्रेशंस दिसंबर, 2020 के पहले सप्ताह से ही शुरू हो चुके हैं। प्री-रजिस्ट्रेशंस शुरू होने के पहले 24 घंटे में ही गेम ने रिकॉर्ड बना दिया था और लाखों यूजर्स ने इसके लिए प्री-रजिस्टर किया था। इस फर्स्ट पर्सन शूटर (FPS) गेम को भारत में PUBG मोबाइल गेम पर लगे बैन के बाद लाने की घोषणा की गई थी। माना जा रहा है कि भारत में PUBG पर बैन का फायदा भी इस गेम को मिलेगा।
भारत के वीर को समर्थन
FAU-G गेम को अभिनेता अक्षय कुमार ने घोषित किया था और बताया था कि यह भारत के वीर को सपोर्ट करता है और इसकी कमाई का हिस्सा भारतीय सेना के लिए जाएगा। भारत के वीर दरअसल गृह मंत्रालय का फंड इकट्ठा करने वाला अभियान है, जिसका फायदा भारतीय सेना में शहीद जवानों के परिवारों को मिलता है। यह गेम आत्मनिर्भर भारत आभियान का समर्थन भी करता है और भारतीय सेना के शौर्य से जुड़ी जानकारी भी गेमर्स को देगा।
PUBG से कोई टक्कर नहीं
गेम तैयार कर रही कंपनी nCore गेम्स के को-फाउंडर विशाल गोंडल पहले ही कह चुके हैं कि FAU-G की तुलना PUBG से नहीं होनी चाहिए। जरूरी नहीं है कि PUBG की तरह यह कोई मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम हो।