कब लॉन्च होगा PUBG मोबाइल इंडिया गेम?
जून, 2020 में भारत में बैन किए गए मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम PUBG मोबाइल की वापसी का फैन्स अब भी इंतजार कर रहे हैं। चाइना बेस्ड टेंसेंट गेम्स से पार्टनरशिप तोड़ने और भारत में नई कंपनी शुरू करने के बावजूद PUBG कॉर्पोरेशन को भारत में गेम दोबारा लॉन्च करने की अनुमति नहीं मिली है। कंपनी भारत में नए अवतार में PUBG मोबाइल इंडिया गेम लाने वाली थी, लेकिन इसे 2020 में लॉन्च नहीं किया जा सका।
पहले आने वाला था नया गेम
PUBG मोबाइल गेम का इंडियन वर्जन दिसंबर, 2020 तक भारत में लॉन्च होने वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। दरअसल, साउथ कोरिया की गेम कंपनी ने भारत में बड़े यूजरबेस के लिए कुछ बदलावों के साथ PUBG मोबाइल इंडिया तैयार किया गया है। इस गेम में कैरेक्टर्स पहले से कपड़े पहने होंगे और उन्हें गोली लगने पर लाल के बजाय हरे रंग का इफेक्ट दिखेगा। फिलहाल इसके लॉन्च से जुड़ा कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
कंपनी ने शेयर किया था टीजर
PUBG ने भारत में अपनी वापसी से जुड़े अपडेट्स के अलावा उसने सोशल मीडिया पर नए गेम का टीजर भी शेयर किया गया था। PUBG कॉर्पोरेशन कंपनी ने 'कमिंग सून' लिखने के बावजूद गेम की लॉन्च डेट नहीं बताई थी। माना जा रहा था कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह गेम दिसंबर, 2020 तक और आईफोन यूजर्स के लिए जनवरी, 2021 तक आ सकता है, लेकिन डिवेलपर्स ने इससे जुड़ी कोई जानकारी यूजर्स को नहीं दी है।
क्यों नहीं लॉन्च हुआ PUBG मोबाइल इंडिया?
PUBG मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड अब एक भारतीय कंपनी है और इसे कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री से अनुमति मिल चुकी है। मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर लिस्टेड कंपनी को वैध कॉर्पोरेट आइडेंटिटी नंबर (CIN) मिला है और इसका रजिस्टर्ड ऑफिस बेंगलुरू में है। इसके बावजूद भारत सरकार ने अब तक कंपनी को भारत में गेम लॉन्च करने की अनुमति नहीं दी है और वह यूजर्स के डाटा की सुरक्षा और उनकी निजता सुनिश्चित करना चाहती है।
लॉन्च की उम्मीद अब भी बाकी
PUBG कॉर्पोरेशन अपने गेम के साथ तैयार है और भारत सरकार का सहयोग करते हुए यूजर्स का डाटा देश के अंदर मौजूद सर्वर में रखने पर विचार कर रही है। सरकार पूरी जांच के बाद डिवेलपर्स को गेम लॉन्च की अनुमति दे सकती है।