Page Loader
कंधार कांड पर वेब सीरीज लेकर आ रहे कबीर खान, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
कंधार विमान अपहरण पर वेब सीरीज ला रहे कबीर खान

कंधार कांड पर वेब सीरीज लेकर आ रहे कबीर खान, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

Dec 07, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

निर्देशक कबीर खान आजकल फिल्म '83' को लेकर सुर्खियों में हैं और जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता दोगुनी हो गई है। इसी बीच कबीर खान एक वेब सीरीज पर भी काम कर रहे हैं। वह कंधार कांड पर एक सीरीज लेकर आ रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसकी तैयारी कबीर खान पिछले काफी समय से कर रहे थे। जल्द ही वह इसकी घोषणा करेंगे। आइए पूरी खबर जानते हैं।

रिपोर्ट

अपहरण हुए विमान के पायलट देवी शरण की किताब पर आधारित है सीरीज

पीपिंगमून के मुताबिक, कांधार विमान अपहरण पर बनी इस सीरीज को फिलहाल 'IC 814' नाम दिया गया है और इसके लिए कबीर खान ने नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाए हैं। यह अपहृत विमान के पायलट देवी शरण की किताब 'फ्लाइट इनटु फीयर: द कैप्टन स्टोरी' पर आधारित होगी। कैसे आतंकवादियों ने विमान का अपहरण किया और भारत सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने पर मजबूर किया, अपहर्ताओं के साथ क्या बातचीत हुई, सीरीज में कंधार की पूरी कहानी दिखाई जाएगी।

निर्देशन

साकेत चौधरी के साथ सीरीज का निर्देशक कर रहे कबीर खान

जानकारी के मुताबिक, कबीर खान इसे फिल्म 'हिंदी मीडियम' के निर्देशक साकेत चौधरी के साथ मिलकर निर्देशित करेंगे, जो शुरुआत से ही कबीर के साथ इस प्रोजेक्ट से जुड़े रहे हैं। सीरीज की शूटिंग अगले साल के मध्य तक शुरू होगी। वेब सीरीज 'जमात्रा: सबका नंबर आएगा' फेम त्रिशांत श्रीवास्तव ने इसकी कहानी लिखी है, जबकि फिल्म 'अंधाधुन' के निर्माता संजय राउत्रे इस सीरीज के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं। अगले साल जनवरी में इसका प्री-प्रोडक्शन शुरू होगा।

हादसा

कब हुआ था कंधार कांड?

24 दिसंबर, 1999 को पांच हथियारबंद आतंकवादियों ने 178 यात्रियों के साथ इंडियन एयरलाइन्स के IC-814 प्लेन को काठमांडू से अपहरण कर लिया था। आतंकियों ने अपहरण किए गए यात्रियों के बदले में जेल में बंद पांच खूंखार आतंकियों की रिहाई और बड़ी रकम की मांग की थी। करीब हफ्ते भर चली तनातनी के बाद तीन आतंकियों को छोड़ने पर बात बनी। तत्कालीन विदेश मंत्री यशवंत सिंह खुद उन्हें छोड़ने कंधार गए थे।

फिल्म

कंधार कांड पर बन चुकी है मलयालम फिल्म

कंधार कांड पर मलायालम फिल्म 'कंधार' बन चुकी है, जो 2010 में रिलीज हुई थी। इस वॉर फिल्म की कहानी मनोज रवि ने लिखी थी और इसके निर्देशन की कमान भी उन्होंने ही संभाली थी। फिल्म में मोहनलाल, अमिताभ बच्चन और तमिल अभिनेता गणेश वेंकटरमण नजर आए थे। सुनील सी नायर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था। हालांकि, इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था।

जानकारी

कबीर खान की फिल्म '83' का इंतजार

कबीर खान के निर्देशन में बनी '83' को लेकर दर्शक बेसब्र हैं। उनकी यह फिल्म 15 दिसंबर को आएगी। इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। कबीर खान 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)

शेक्सपियर के नाटकों पर कई फिल्में बना चुके फिल्मकार विशाल भारद्वाज भी लंबे समय से 1999 के कंधार विमान अपहरण कांड पर फिल्म बनाने की तैयारी में थे। यह चर्चा उन दिनों हुई थी, जब विशाल 2014 में फिल्म 'हैदर' के प्रोडक्शन में व्यस्त थे।