अनुष्का की प्रोडक्शन कंपनी ने अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के साथ 400 करोड़ की डील की
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की महामारी में OTT पर कई बड़ी फिल्में आई हैं। जब देश के अधिकांश हिस्सों में थिएटर बंद थे, तब लोगों का झुकाव इस प्लेटफॉर्म के प्रति बढ़ा।
इस दरमियान मेकर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट में काफी निवेश किया। अब अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' ने अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है।
अनुष्का के साथ उनके भाई कर्णेश शर्मा 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' के मालिक हैं।
रिपोर्ट
प्रोडक्शन कंपनी ने की करीब 400 करोड़ रुपये की डील
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो अनुष्का की प्रोडक्शन कंपनी ने अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के साथ करीब 400 करोड़ रुपये की डील की है।
कर्णेश ने बताया कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी अगले 18 महीनों में अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के OTT प्लेटफॉर्म पर आठ फिल्में और वेब सीरीज रिलीज करने वाली है।
कुछ अन्य प्लेटफॉर्म पर भी उनका प्रोजेक्ट आएगा। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
जानकारी
नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने की पुष्टि
खबरों की मानें तो नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने 'क्लीन स्लेट फिल्मस' के साथ हुए पार्टरनरशिप की पुष्टि की है, जबकि अमेजन प्राइम ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। कर्णेश ने कहा कि फिलहाल वह अपने प्रोजेक्ट्स के टाइटल के बारे में नहीं बताएंगे।
प्रोडक्शन
अनुष्का के प्रोडक्शन तले बनी ये फिल्में
अनुष्का के प्रोडक्शन तले बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यह सीरीज अमेजन प्राइम पर आई थी और काफी हिट हुई थी।
अनुष्का के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'एनएच 10' और 'परी' को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बैनर तले आई 'बुलबुल' ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया था। यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी।
यह प्रोडक्शन कंपनी 'माई' नाम की थ्रिलर वेब सीरीज भी बना रही है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अनुष्का
अनुष्का को आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में देखा गया है। इस फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ दिखी थीं। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था।
वह महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रहीं झूलन गोस्वामी की बायोपिक में भी जल्द नजर आएंगी।
अनुष्का की प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' के बैनर तले फिल्म 'काला' का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म से दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान डेब्यू करेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी कई सफल प्रोजेक्ट पर काम किया है। अजय देवगन का भी एक प्रोडक्शन हाउस है। आलिया भट्ट और तापसी पन्नू ने भी प्रोडक्शन में अपनी किस्मत आजमाने की ठान ली है।