Page Loader
राजकुमार और आदर्श अभिनीत नेटफ्लिक्स सीरीज से OTT डेब्यू करेंगे दुलकर सलमान
नेटफ्लिक्स सीरीज से OTT डेब्यू करेंगे दुलकर सलमान

राजकुमार और आदर्श अभिनीत नेटफ्लिक्स सीरीज से OTT डेब्यू करेंगे दुलकर सलमान

Jan 23, 2022
06:51 pm

क्या है खबर?

इस साल बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार OTT पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। अब इस कड़ी में दक्षिण भारतीय सिनेमा के एक बड़े कलाकार का नाम जुड़ गया है। खबरों की मानें तो मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान बहुत जल्द अपना OTT डेब्यू करने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह राजकुमार राव और आदर्श गौरव के अभिनय से सजी नेटफ्लिक्स की सीरीज से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना कदम रखेंगे।

रिपोर्ट

राज और डीके बनाएंगे दुलकर की सीरीज

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, दुलकर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज से OTT पर अपना डेब्यू करेंगे। इस सीरीज को 'द फैमिली मैन' के निर्माता राज निदिमोरु और कृष्णा डीके बनाएंगे। एक सूत्र ने कहा, "दुलकर को पिछले दो वर्षों में कई वेब फिल्में और शो ऑफर की गई हैं, लेकिन उन्होंने इन प्रस्तावों का खारिज कर दिया था। वह इन प्रोजेक्ट्स के विषय से संतुष्ट नहीं थे।" वह अपना OTT डेब्यू करने के लिए खास प्रोजेक्ट की तलाश में थे।

लीड रोल

राजकुमार और आदर्श के साथ मुख्य भूमिका में होंगे दुलकर

सूत्र ने बताया की दुलकर को जिस तरह के प्रोजेक्ट की तलाश थी, वो अब राज और डीके की सीरीज के साथ पूरी हो गई है। इस सीरीज को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। यह कॉमेडी थ्रिलर सीरीज तीन प्रमुख पात्रों के इर्दगिर्द घूमती है। दुलकर इस सीरीज में राजकुमार और आदर्श के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आदर्श को 'द व्हाइट टाइगर' से अपार लोकप्रियता मिली थी, जबकि राजकुमार मंझे हुए अभिनेता हैं।

रिप्लेसमेंट

दुलकर ने दिलजीत दोसांझ को किया रिप्लेस

इस सीरीज के लिए पहले दिलजीत दोसांझ के नाम की चर्चा चली थी। दुलकर ने इस प्रोजेक्ट में दिलजीत को रिप्लेस किया है। दिलजीत इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन डेट्स के इश्यू के कारण उन्होंने इस प्रोजेक्ट से खुद को बाहर कर लिया। इस शो की शूटिंग पहले ही देहरादून में शुरू हो चुकी है। एक ही शेड्यूल में लगातार इसकी शूटिंग की जाएगा। मार्च के अंत में सीरीज की शूटिंग समाप्त होगी।

शूटिंग

कोरोना वायरस से उबरने के बाद शूटिंग शुरू करेंगे दुलकर

दुलकर अभी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इस संक्रमण से उबरने के बाद वह सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगे। वह बॉलीवुड फिल्म 'कारवां' व 'जोया फैक्टर' का भी हिस्सा रह चुके हैं और हिन्दी पट्टी के ज्यादातर दर्शक उन्हें इन्हीं फिल्मों से जानते हैं। दुलकर जल्द ही निर्देशक आर बाल्की की फिल्म 'चुप' में सनी देओल के साथ नजर आएंगे। उन्हें मलयालम फिल्म 'सैल्यूट' में भी देखा जाएगा। राज और डीके की यह सीरीज दुलकर का चौथा हिन्दी प्रोजेक्ट होगा।

वर्कफ्रंट

राजकुमार और आदर्श की आने वाली फिल्में

निर्देशक हंसल मेहता की 'स्वागत है' राजकुमार के खाते से जुड़ी है। वह 'सेकंड इनिंग' में भी नजर आएंगे। 'बधाई दो' में भी वह दिखेंगे। 'स्त्री 2' में वह अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। वह अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' में भी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। फरहान अख्तर की फिल्म 'खो गए हम कहां' को लेकर आदर्श चर्चा में हैं। जलवायु परिवर्तन पर आधारित इंटरनेशनल सीरीज 'एक्सट्रपलेशन्स' में भी वह दिखाई देंगे।