Page Loader
नासा पर आर्थिक संकट का खतरा, 2,000 से ज्यादा वरिष्ठ कर्मचारी छोड़ सकते हैं एजेंसी 
नासा पर आर्थिक संकट का खतरा (तस्वीर: पिक्साबे)

नासा पर आर्थिक संकट का खतरा, 2,000 से ज्यादा वरिष्ठ कर्मचारी छोड़ सकते हैं एजेंसी 

Jul 10, 2025
12:00 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा पर आर्थिक संकट का खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा एजेंसी के बजट में कटौती की योजना के कारण नासा को 2,145 वरिष्ठ कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। पॉलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतिभा पलायन नासा के अनुसंधान और मिशन पर गहरा असर डाल सकता है। यह संकट ऐसे समय में आ रहा है जब नासा 2026 तक चंद्रमा पर इंसानों को भेजने की योजना बना रही है।

पद

महत्वपूर्ण मिशनों के विशेषज्ञ भी छोड़ रहे हैं पद 

इन 2,000 से ज्यादा कर्मचारियों में ज्यादातर वैज्ञानिक और मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन से जुड़े विशेषज्ञ हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 1,818 लोग सीधे मिशन से संबंधित हैं जबकि बाकी IT, फाइनेंस और अन्य सहायक विभागों में काम कर रहे थे। कैनेडी स्पेस सेंटर के 311 और जॉनसन स्पेस सेंटर के 366 कर्मचारी भी नौकरी छोड़ रहे हैं। यह दोनों केंद्र नासा के लिए बेहद अहम हैं, जहां से रॉकेट लॉन्च और मानव उड़ानें संचालित होती हैं।

बजट

आने वाले बजट में और कटौती की तैयारी

यह संख्या व्हाइट हाउस द्वारा प्रस्तावित कुल कटौती का केवल आधा हिस्सा है। ट्रंप प्रशासन नासा के 2025 के बजट में करीब 500 अरब रुपये की कटौती चाहता है, जिससे कई मिशन रद्द हो सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस अभी इस प्रस्ताव को बदल सकती है, लेकिन स्वैच्छिक इस्तीफों की वजह से नासा को नुकसान पहले ही हो चुका है। निजी अंतरिक्ष क्षेत्र में मौके होने के कारण पूर्व कर्मचारियों को नई नौकरियां मिलने की संभावना भी जताई जा रही है।