अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स पौधों के लिए कर रहीं यह विशेष वैज्ञानिक परीक्षण
बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर गए नासा के 2 अंतरिक्ष यात्री एक महीने से अधिक समय से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में अपने खाली समय में अंतरिक्ष में प्रयोग करने में व्यस्त हैं। नासा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विल्मोर और विलियम्स भारहीन वातावरण में पौधों को प्रभावी ढंग से पानी देने के तरीकों की खोज कर रहे हैं।
नासा ने क्या कहा?
विलियम्स और उनके साथी द्वारा किए गए परीक्षण को लेकर नासा ने कहा, "दोनों ने पूरे दिन हार्मनी मॉड्यूल में बारी-बारी से परीक्षण किया कि कैसे विभिन्न आकारों के रूट मॉडल और पौधे माइक्रोग्रैविटी में पानी को अवशोषित करेंगे।" अंतरिक्ष एजेंसी ने आगे अपने बयान में कहा, "प्लांट वाटर मैनेजमेंट अध्ययन अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष आवासों में उगने वाले पौधों को पोषण देने के लिए हाइड्रोपोनिक्स और वायु परिसंचरण जैसी तकनीकों को देखता है।"
पहले किया गया था यह परीक्षण
नासा ने कुछ दिन पहले बताया था कि दोनों अंतरिक्ष यात्री अपना अधिकांश समय सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण के मिट्टी रहित वातावरण में उगने वाले पौधों को पानी देने के विभिन्न तरीकों का परीक्षण करने में बिता रहे थे। बता दें, हार्मनी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रयोगशालाओं और अंतरिक्ष यान के बीच कनेक्टिंग मार्ग के रूप में कार्य करता है। यह स्टेशन पर जीवन का समर्थन करता है और कई आवश्यक चीजों के साथ हवा, बिजली, पानी प्रदान करता है।