स्पेस-X के खिलाफ श्रम बोर्ड ने दायर किया मुकदमा, लगाए ये गंभीर आरोप
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के खिलाफ सिएटल में नेशनल लेबर रिलेशंस बोर्ड (NLRB) ने बुधवार (21 मार्च) को एक मुकदमा दायर किया है।
अमेरिकी श्रम बोर्ड ने शिकायत में आरोप लगाया है कि स्पेस-X ने रॉकेट और सैटेलाइट निर्माता से निकाले गए कर्मचारियों से गैरकानूनी समझौतों पर हस्ताक्षर करने की मांग की है, जो उन्हें कंपनी का अपमान करने और उसके खिलाफ सामूहिक मुकदमे में शामिल होने से रोकते हैं।
आरोप
NLRB ने क्या कहा?
NLRB ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि कैलिफोर्निया स्थित स्पेस-X पर कर्मचारियों से गोपनीयता और गैर-अपमानजनक खंडों के साथ विच्छेद समझौतों पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता का आरोप लगाया गया है, जो उन्हें अमेरिकी श्रम कानून के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करने से रोकते हैं।
शिकायत में स्पेस-X को समझौतों को रद्द करने और श्रमिकों द्वारा पहले से हस्ताक्षरित समझौतों को लागू करने से रोकने के लिए मजबूर करने की मांग की गई है।
प्रतिक्रिया
स्पेस-X ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
रिपोर्ट के अनुसार, NLRB द्वारा दायर इस नए मुकदमे को लेकर स्पेस-X की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
इस मामले की सुनवाई अक्टूबर में एक प्रशासनिक न्यायाधीश के अगुवाई में निर्धारित है, जिसके निर्णय की समीक्षा अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त NLRB के 5 सदस्यों वाले श्रम बोर्ड द्वारा की जा सकती है।
इसके साथ ही स्पेस-X बोर्ड के फैसलों के खिलाफ संघीय अदालत में अपील कर सकती है।