Page Loader
स्पेस-X पर महिला कर्मचारी ने किया मुकदमा, यौन उत्पीड़न समेत लगाए कई गंभीर आरोप
महिला कर्मचारी ने स्पेस-X पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

स्पेस-X पर महिला कर्मचारी ने किया मुकदमा, यौन उत्पीड़न समेत लगाए कई गंभीर आरोप

Mar 07, 2024
12:05 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X की एक महिला कर्मचारी ने कंपनी के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया है। इस मुकदमे में महिला कर्मचारी मिशेल डोपक ने कंपनी पर यौन शोषण, असमान वेतन और भेदभाव समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। डोपक स्पेस-X की कैलिफोर्निया हेडक्वार्टर में प्रोडक्शन कोऑर्डिनेटर के पर पर कार्यरत हैं। उसका दावा है कि प्रबंधक उसकी चिकित्सा आवश्यकताओं का उल्लंघन करते हुए, सप्ताह में 6 दिन, दिन में 12 घंटे काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

आरोप

शिकायत के बाद कंपनी ने नहीं उठाए जरूरी कदम

डोपक ने राज्य अदालत में दायर अपने मुकदमे में कहा है कि स्पेस-X के अध्यक्ष एलन मस्क और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) ग्वेने शॉटवेल सहित कंपनी के कई अन्य अधिकारियों ने उनके तरफ से की गई ऐसी सभी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया है। मुकदमे में यह भी दावा किया गया है कि इस मामले को खत्म करने के लिए स्पेस-X ने उसे मध्यस्थता के लिए जबरदस्ती और मजबूर करने की कोशिश की।

आरोप

नौकरी छोड़ने को मजबूर कर रही कंपनी

डोपक ने आरोप लगाया है कि उनके सुपरवाइजर ने उस पर यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। सुपरवाइजर ने उन्हें गर्भपात कराने के लिए 1 लाख डॉलर (लगभग 83 लाख रुपये) देने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। स्पेस पर आरोप है कि वह डोपक पर जानबूझकर काम का अधिक बोझ डाल रही है, जिससे वह नौकरी छोड़ने को मजबूर हो जाएं।