Page Loader
स्पेस-X बना रही अमेरिका के लिए जासूसी सैटेलाइट्स का नेटवर्क- रिपोर्ट
स्पेस-X अमेरिका के लिए जासूसी सैटेलाइट्स का नेटवर्क बना रही

स्पेस-X बना रही अमेरिका के लिए जासूसी सैटेलाइट्स का नेटवर्क- रिपोर्ट

Mar 17, 2024
09:56 am

क्या है खबर?

एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X अमेरिका के लिए एक जासूसी सैटेलाइट्स का नेटवर्क बना रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेस-X की स्टारशील्ड यूनिट का अमेरिका के नेशनल रिकोनाइसेंस ऑफिस (NRO) के साथ 2021 से एक अनुबंध है, जिसके तहत स्पेस-X एजेंसी के लिए सैकड़ों जासूसी सैटेलाइट्स का एक नेटवर्क बना रही है। स्पेस-X और NRO के बीच यह अनुबंध 1.8 अरब डॉलर (लगभग 149 अरब रुपये) का है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस होंगे सैटेलाइट्स

रिपोर्ट के अनुसार, इस अनुबंध के साथ स्पेस-X सैटेलाइट्स का जो नेटवर्क बना रही है उनमें अर्थ-इमेजिंग फीचर से लैस सैटेलाइट्स होंगे और वे लो-अर्थ ऑर्बिट में एक ग्रुप के रूप में काम करेंगे। हालांकि, रिपोर्ट में इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि नेटवर्क कब चालू होगा या इसमें अन्य कौन-सी कंपनियां शामिल हैं। स्पेस-X ने स्टारशील्ड को अमेरिकी सरकार का सुरक्षित सैटेलाइट्स नेटवर्क बताया है।

खासियत

कोई भी लक्ष्य पहचान सकेगा नेटवर्क

स्पेस-X और NRO के बीच हुआ यह अनुबंध अगर सफल होता है तो यह दुनियाभर में लगभग कहीं भी संभावित लक्ष्यों को तुरंत पहचानने की अमेरिकी सरकार और सेना की क्षमता को काफी हद तक आगे बढ़ाएगा। इसका स्वामित्व पूरी तरह से अमेरिकी सरकार के पास होगा। NRO के प्रवक्ता ने कहा है कि एजेंसी दुनिया में अब तक देखी गई सबसे सक्षम अंतरिक्ष-आधारित खुफिया निगरानी प्रणाली विकसित करने के लिए काम कर रही है।