सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर बोइंग ने दी नई जानकारी, जानें क्या कहा
बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए नासा के 2 अंतरिक्ष यात्री अभी भी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में फंस हुए हैं। बोइंग ने आज (26 जुलाई) नासा के दोनों वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी को सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर जानकारी दी है। बोइंग ने बताया कि रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम (RCS) थ्रस्टर का ग्राउंड परीक्षण पूरा हो चुका है और डिस्सेप्लर तथा निरीक्षण समाप्त हो चुके हैं।
क्या है आगे की योजना?
स्टारलाइनर टीम इस सप्ताहांत 28 में से 27 RCS थ्रस्टर को अंतरिक्ष स्टेशन पर सुरक्षित रूप से डॉक करते हुए हॉट फायर करने की योजना बना रही है। टीम एक और हीलियम रिसाव डाटा बिंदु भी चाहती है, जो 6 जून को अंतरिक्ष यान के स्टेशन पर आने के बाद से स्थिर बना हुआ है। स्टेशन पर डॉक किए जाने के दौरान हीलियम सिस्टम अधिकांश समय बंद रहा है, इसलिए उस कॉन्फिगरेशन में कोई हीलियम लीक नहीं हो रही है।
अगले हफ्ते तय होगी वापसी की तिथि
अगले सप्ताह के अंत में नियोजित फ्लाइट टेस्ट रेडीनेस रिव्यू के बाद स्टारलाइनर क्रू फ्लाइट टेस्ट (CFT) के लिए लैंडिंग की तिथि निर्धारित की जाएगी, जबकि लैंडिंग के अवसर पूरे अगस्त में उपलब्ध हैं। ऐसे में दोनों अंतरिक्ष यात्री अगस्त में वापस आ सकते हैं। एक समाचार सम्मेलन के दौरान स्टारलाइनर कार्यक्रम प्रबंधक और उपाध्यक्ष मार्क नैपी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे पास चालक दल को वापस लाने के लिए एक अच्छा वाहन है।"