Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट ने मेटा के पूर्व कार्यकारी को दी AI सुपरकंप्यूटिंग टीम को मजबूत करने की जिम्मेदारी
माइक्रोसॉफ्ट ने मेटा के पूर्व कार्यकारी को नौकरी पर रखा है

माइक्रोसॉफ्ट ने मेटा के पूर्व कार्यकारी को दी AI सुपरकंप्यूटिंग टीम को मजबूत करने की जिम्मेदारी

Apr 23, 2024
11:10 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुपरकंप्यूटिंग टीम को मजबूत करने के लिए हाल ही में मेटा के पूर्व कर्मचारी जेसन टेलर को काम पर रखा है। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) केविन स्टॉक ने टेलर की नियुक्ति को लेकर अपनी लिंक्डइन पोस्ट में कहा, 'टेलर कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष और डिप्टी CTO की भूमिका निभाएंगे, ताकि ऐसी प्रणालियों का अगला सेट तैयार किया जा सके जो AI की सीमा को आगे बढ़ाएगी।'

करियर

मेटा में लंबे समय तक कार्यरत थे टेलर

टेलर की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह 2019 से 2022 तक मेटा में कार्यरत थे और इस दौरान उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया। उन्होंने हाल ही में कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर के उपाध्यक्ष के रूप में काम करना शुरू किया था और उन्होंने AI, डाटा और गोपनीयता इंफ्रास्ट्रक्चर को संभाला, साथ ही कंपनी के सर्वर बजट का प्रबंधन भी किया है। वह 2015 से 2017 तक ओपन कंप्यूट प्रोजेक्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष भी थे।

योजना

सुपर कंप्यूटर बनाना चाहती है माइक्रोसॉफ्ट

AI सिस्टम का तेजी से विकास हो रहा है और ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI को अधिक मजबूत हार्डवेयर की जरूरत है। द इनफॉरमेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI एक साथ मिलकर 'स्टारगेट' नामक एक सुपर कंप्यूटर बनाना चाहती है, जिसकी लागत करीब 100 अरब डॉलर (लगभग 8,323 अरब रुपये) आएगी। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक प्रोजेक्ट को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है।