नासा ने बदली क्रू-9 मिशन की तिथि, अब इस दिन होगा लॉन्च
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने क्रू-9 मिशन के लॉन्च को आगे बढ़ा दिया है। स्पेस-X की मदद से नासा अब क्रू-9 मिशन को 25 सितंबर को लॉन्च करेगी। इसे पहले 24 सितंबर को लॉन्च किए जाने की योजना थी।
योजना के अनुसार, इस मिशन को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से भारतीय समयानुसार 25 सितंबर को रात 11:58 बजे फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया जाएगा।
मिशन
ड्रैगन अंतरिक्ष यान से जाएंगे 2 अंतरिक्ष यात्री
क्रू-9 मिशन के तहत स्पेस-X के ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग (मिशन कमांडर) और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोक के अलेक्जेंडर गोर्बुनोव (मिशन विशेषज्ञ) एक्सपीडिशन 72 चालक दल में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) जाएंगे।
ISS पहुंचने के बाद दोनों अंतरिक्ष यात्री 6 महीने वहां रहेंगे और फिर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ ड्रैगन अंतरिक्ष यान से फरवरी, 2025 में पृथ्वी पर वापस आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
NASA and SpaceX have shifted the #Crew9 launch to NET Sept. 25 at 2:28pm ET to complete prelaunch preparations and ensure separation between operations.
— NASA Commercial Crew (@Commercial_Crew) September 12, 2024
The crew has entered routine preflight quarantine at @NASA_Johnson ahead of launch.
More: https://t.co/U7npZf3Id5 pic.twitter.com/oFD67niTJh