Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया वासा-1 AI टूल, फोटो को वीडियो में बदल सकेंगे आप
माइक्रोसॉफ्ट ने नया AI टूल पेश किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया वासा-1 AI टूल, फोटो को वीडियो में बदल सकेंगे आप

Apr 20, 2024
06:55 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट अन्य कंपनियों से आगे निकलने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में लगातार नए-नए टूल्स पेश कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च एशिया ने अब वासा-1 नामक एक नए AI टूल को पेश किया है जो किसी व्यक्ति की इमेज या ड्राइंग में ऑडियो फाइल को डालकर उसे एक असली में बात करने वाला चेहरा बना सकता है। यह टूल सामान्य यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है।

वीडियो

असली लगते हैं वीडियो

इस टूल से बनाए गए वीडियो बिल्कुल असली लगते हैं। कंपनी द्वारा पोस्ट किए गए कुछ सैंपल वीडियो में होठ और सिर की हरकतें करीब से देखने पर थोड़ी रोबोटिक और नकली लग सकती हैं, लेकिन झटके से देखने में यह बिल्कुल असली प्रतीत होता है। माइक्रोसॉफ्ट का यह नया AI टूल एक तरह से खतरनाक भी है, क्योंकि साइबर जालसाज इस टूल का दुरुपयोग करके आसानी से और जल्दी से लोगों का डीपफेक वीडियो बना सकते हैं।

उपलब्धता

कब तक उपलब्ध हो सकता है यह टूल?

कंपनी ने इस टूल के उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई सटीक तारीख नहीं बताई है। इस टूल के दुरुपयोग का खतरा है, इसलिए कंपनी इसे तभी सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर करेगी, जब इसके उपयोग को लेकर कोई सही नियम बन जाए। शोधकर्ताओं का मानना ​​है कि दुरुपयोग की संभावना के बावजूद उनकी तकनीक के कई लाभ हैं। उन्होंने कहा कि इसका उपयोग शैक्षिक समानता को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।