Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट अगले साल लॉन्च कर सकती है विंडोज 12, जानिए फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को मुफ्त में विंडोज 12 पर अपग्रेड होने की सुविधा दे सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

माइक्रोसॉफ्ट अगले साल लॉन्च कर सकती है विंडोज 12, जानिए फीचर्स

Mar 13, 2023
05:14 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट कथित तौर पर विंडोज 12 पर काम कर रही है और 2024 में इसके लॉन्च होने की संभावना है। लाइफवायर की एक रिपोर्ट बताती है कि यदि 2024 नहीं तो 2026 या उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 12 को लॉन्च कर सकती है। यूजर्स बिना अतिरिक्त भुगतान किए विंडोज 10 से विंडोज 11 में अपग्रेड करने में सक्षम थे। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को मुफ्त में विंडोज 12 पर भी अपग्रेड होने की सुविधा देगी।

फीचर्स

विंडोज 12 के फीचर्स

विंडोज 12 के लॉन्च और फीचर्स को लेकर माइक्रोसॉफ्ट की ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इससे जुड़े कुछ लीक रिपोर्ट सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें फ्लोटिंग टास्कबार और सर्च बार के साथ एक नया यूजर इंटरफेस मिल सकता है। विभिन्न कार्यों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इंटीग्रेशन, कंट्रोल पैनल के हटने की संभावना, एनिमेटेड वॉलपेपर और यूजर्स को APK फाइल के माध्यम से एंड्रॉयड ऐप इंस्टाल करने की सुविधा मिल सकती है।