Page Loader
ड्रॉपबॉक्स अपने शॉप प्लेटफॉर्म के लिए 7 जुलाई को समाप्त कर देगी सपोर्ट, क्रिएटर्स होंगे प्रभावित 
ड्रॉपबॉक्स शॉप केवल बीटा वर्जन यूजर्स के लिए उपलब्ध है

ड्रॉपबॉक्स अपने शॉप प्लेटफॉर्म के लिए 7 जुलाई को समाप्त कर देगी सपोर्ट, क्रिएटर्स होंगे प्रभावित 

Apr 09, 2023
06:05 pm

क्या है खबर?

क्लाउड-आधारित स्टोरेज सर्विस देने वाली कंपनी ड्रॉपबॉक्स ने घोषणा की है कि वह 7 जुलाई को 'ड्रॉपबॉक्स शॉप' के लिए अपना सपोर्ट समाप्त कर देगी। ड्रॉपबॉक्स शॉप एंड्रॉयड समेत सभी OS के लिए उपलब्ध एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से क्रिएटर्स अपने डिजिटल कंटेंट को ग्राहकों को सीधे बेच सकते हैं। यह यूजर्स को ड्रॉपबॉक्स से सीधे कंटेंट जोड़ने, एक कस्टम इमेज, ऑडियो या वीडियो प्रीव्यू सेट करने और फिर उनकी कीमत सूचीबद्ध करने की अनुमति देती है।

असर

क्रिएटर्स पर क्या पड़ेगा असर? 

कंपनी ने बताया है कि ड्रॉपबॉक्स शॉप 15 मई, 2023 से रीड-ओनली मोड में प्रवेश करेगी और जुलाई, 2023 तक यह पूरी तरह बंद हो जाएगी। अब क्रिएटर्स माइक्रोसॉफ्ट विंडोज समेत किसी भी OS पर ड्रॉपबॉक्स शॉप में लिस्टिंग और स्टोरफ्रंट बनाने या संशोधित करने में सक्षम नहीं होंगे और खरीदार किसी भी डिजिटल कंटेंट की खरीदारी नहीं कर पाएंगे। बता दें, रीड-ओनली मोड में ड्रॉपबॉक्स शॉप के लिए सपोर्ट केवल बीटा वर्जन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।