Page Loader
गूगल ने लॉन्च किया नियरबाय शेयर बीटा ऐप, कंप्यूटर से एंड्रॉयड फोन पर भेज सकेंगे फाइल
नियरबाय शेयर बीटा ऐप को एंड्रॉयड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं (तस्वीर: गूगल)

गूगल ने लॉन्च किया नियरबाय शेयर बीटा ऐप, कंप्यूटर से एंड्रॉयड फोन पर भेज सकेंगे फाइल

Apr 01, 2023
07:24 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज गूगल ने विंडोज के लिए अपना नियरबाय शेयर बीटा एप्लिकेशन के रूप में लॉन्च किया है। इस एप्लिकेशन की मदद से यूजर्स एंड्रॉयड डिवाइस और अपने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कंप्यूटर के बीच फाइल ट्रांसफर कर सकेंगे। 9टू5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स इसे अभी एंड्रॉयड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आपका कंप्यूटर विंडोज 10 और ऊपर के 64-बिट वर्जन पर चल रहा होना चाहिए और ARM प्रोसेसर द्वारा संचालित नहीं होना चाहिए।

प्रक्रिया

फाइल्स को कैसे भेजें?

अपने कंप्यूटर से एंड्रॉयड फोन पर फाइल्स भेजने के लिए फाइल को नियरबाय ऐप में ड्रैग-एंड-ड्राप करें या फाइल पर राइट क्लिक करके नियरबाय शेयर विकल्प चुनें। अगर दोनों डिवाइस पर आपका एक ही अकाउंट लॉगिन है तो स्क्रीन बंद होने पर भी फाइल को ट्रांसफर किया जा सकता है। फाइल ट्रांसफर करने के लिए दोनों डिवाइस एक दूसरे से 16 फीट के दायरे में होने चाहिए। बीटा ऐप अभी केवल एंड्रॉयड फोन और टैबलेट के साथ काम करता है।